Twitter Employees Layoff: एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच समझौते के बाद से ही ट्विटर का अधिग्रहण (Twitter Acquisition) और इसकी पूरी डील लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पहले एलन मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण, फिर डील और उसके बीच ट्विटर और मस्क के बीच कानूनी लड़ाई लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी. मस्क और ट्विटर के डील के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि ट्विटर कर्मचारियों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. 


शुक्रवार को वाशिंगटन पोस्ट में छपी रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण (Twitter Acquisition by Elon Musk) के बाद कंपनी करीब 75% कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. ऐसे में कंपनी के करीब 75,000 कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता हैं. इस खबर के बाद से ही कर्मचारियों में बेचैनी का माहौल था. अब इस मामले पर ट्विटर की सफाई आई है.


छंटनी पर ट्विटर ने दी यह सफाई
वाशिंगटन पोस्ट में छपी इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर ने सफाई दी है कि कंपनी फिलहाल इस तरह के किसी छंटनी पर विचार नहीं कर रही हैं. ट्विटर के जनरल काउंसिल Sean Edgeet ने अपने कंपनी के कर्मचारियों को एक मेल करके सूचना दी है कि कंपनी इस तरह की किसी भी बड़ी छंटनी का विचार नहीं कर रही है. ऐसे में कंपनी ने कर्मचारियों को इस तरह की किसी भी खबर के कारण परेशान होने की जरूरत नहीं है.


कंपनी अपने खर्च को कर सकता है कम
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया था कि ट्विटर आने वाले समय में किसी के अधिकार में भी रहे , लेकिन कंपनी अपने कॉस्ट कटिंग पर ध्यान दे रही है. कंपनी अगले साल तक Payroll में करीब 800 मिलियन डॉलर की कटौती की योजना बना रही है. कंपनी फिलहाल कर्मचारियों की छंटनी (Twitter Employees Layoff) को नकार रही है मगर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की छंटनी का प्लान मस्क के ट्विटर अधिग्रहण से पहले ही बन चुका है.


गौरतलब है कि ट्विटर के अधिग्रहण डील के बारे एलन मस्क ने  यह कहकर अपने कदम यह कहकर पीछे हटा लिए थे कि कंपनी ने उन्हें नकली अकाउंट्स की सही जानकारी नहीं दी थी. बाद में एलन मस्क ने यह ऐलान किया कि वह ट्विटर को आधिकारिक डील के साथ आगे बढ़ेंगे और कंपनी का अधिग्रहण जल्द करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Gold: पिछले धनतेरस से इस धनतेरस तक सोने ने दिया शानदार रिटर्न, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट को छोड़ा पीछे