Twitter Layoffs: ट्विटर में छंटनी रुकने का नाम नहीं ले रही है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि माइक्रोब्लागिंग साइट में एक बार फिर छंटनी की गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर में ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) ने आठवीं बार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है यानी कि ये आठवीं दौर की छंटनी है.  


माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने शनिवार को कहा कि 50 कर्मचारियों को कई इंजि​नीयरिंग टीम से निकाला जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि स​पोर्टिंग एड टेक्नोलॉजी, मेन ट्विटर ऐप और ​टेक्निकल ​इंफ्रास्ट्रक्चर टीम के कर्मचारियों को ​निकाल देगी. वहीं पिछले हफ्ते ट्विटर ने अपनी विज्ञापन सेल टीम से कर्मचारियों को हटा दिया था. 


ट्विटर अधिग्रहण के बाद हजारों कर्मचारियों को निकाल चुके हैं एलन मस्क 


रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया कंपनी में पिछले महीने तक लगभग 800 सेल्स और मार्केटिंग कर्मचारी थे. ट्विटर पर छंटनी (Twitter Layoffs News) का दौर नवंबर की शुरुआत में शुरू हुआ था, जब 3700 कर्मचारियों को एलन मस्क ने लागत में कटौती का हवाला देते हुए निकाल दिया था. 44 अरब डॉलर में कंपनी को खरीदने के बाद ये पहली छंटनी थी. 


भारत में कार्यालय तक बंद 


एलन मस्क ने इससे पहले भारत में ट्विटर के दो कार्यालयों (Twitter India Offices) को बंद कर दिया है. यहां के कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए बोला गया है. मुंबई और दिल्ली के कार्यालय को बंद किया गया है, सिर्फ बेंगलुरु कार्यालय ही खुला है. ब्लूमवर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई और दिल्ली के 200 कर्मचारियों में से 90 फीसदी वर्कफोर्स को कम किया जा चुका है. 


अमेरिका में इतने लोगों ने ली ब्लू सर्विस 


द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट में बताया गया है कि मस्क के सब्सक्रिप्शन से राजस्व उत्पन्न करने का प्रयास धीमी रही है, क्योंकि अमेरिका में केवल 180,000 लोग जनवरी के मध्य तक ट्विटर ब्लू की सर्विस ले चुके हैं. वहीं भारत में लोग इसके लिए पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं और बहुत कम लोगों ने ये सब्सक्रिप्शन प्लान लिया है. 


ये भी पढ़ें


Pakistan Richest Man: कंगाली के कगार पर खड़े पाकिस्तान का ये शख्स है सबसे अमीर, जानें कितनी है नेटवर्थ