Pakistan Richest Man: पाकिस्तान की हालत से हर कोई वाकिफ है. पाक के पास देश चलाने के लिए पैसे नहीं है. कुछ देशों ने इसकी सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है, लेकिन फिर भी आर्थिक संकट टला नहीं है. दूसरी तरफ आम लोगों को सब्जी से लेकर गॉसरी खरीदने के लिए हजारों रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं. पिछले हफ्ते के दौरान यहां महंगाई दर 41.54 पर पहुंच चुकी है. 


चिकन से लेकर दूध की कीमत तक बढ़ चुके हैं. पेट्रोल 272 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं प्याज की कीमत में 370 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. अब इस स्थिति को सुधारने के लिए पाकिस्तान कई देशों और IMF से फंड जुटाने के प्रयास में लगा है. ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठा होगा कि देश की ऐसी हालत के बीच वहां का कौन शख्स सबसे रईस (Pakistan Richest Man) है और उसके पास कितनी दौलत है. हम ऐसे ही एक व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके पास अरबो की संपत्ति है. 


कौन है पाकिस्तान का सबसे अमीर व्यक्ति 


पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शाहिद खान (Sahid Khan) का नाम टॉप पर है. इनका जन्म 18 जुलाई 1950 को लाहोर में हुआ था. ये पहले पाकिस्तान में रहते थे और फिर अमेरिका चले गए और अब फिर पाकिस्तान वापस लौट आए हैं. इंजीनियर के रूप में इन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत की थी. शाहिद खान ने 1980 में अपने पूर्व नियोक्ता से ऑटो पार्ट्स सप्लायर फ्लेक्स-एन-गेट खरीदा था. 


कंपनी के 26 प्लांट और 26 हजार कर्मचारी करते हैं काम 


फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट के मुताबिक, शाहिद खान की सफलता में वन-पीस ट्रक बम्पर का डिजाइन उनकी सफलता का आधार था. इनकी कंपनी के अब दुनिया भर में 69 प्लांट हैं और 26,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं. खान एनएफएल के जैक्सनविले जगुआर के भी मालिक हैं, जिसे उन्होंने 2012 में खरीदा था. इसके अलवा, उनके पास यूके का एक फुटबॉल क्लब भी है. इसके अलावा, इनका पैसा 24 घंटे का केबल न्यूज़ चैनल, ब्लैक न्यूज़ चैनल में भी लगा है. 


कितनी है कुल संपत्ति (Shahid Khan Networth) 


शाहिद खान की कंपनी ऑटो पार्ट खुद बनाकर बेचती है, जो इनके इनकम का जरिया है. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति 12.1 अबर डॉलर है. 2022 के अंत तक इनकी कुल संपत्ति 7.6 अरब डॉलर थी. 16 साल की उम्र में ये पाकिस्तान से सिर्फ 500 डॉलर लेकर अमेरिका पहुंचे थे और वहां पर इन्होंने अरबो की संपत्ति बनाई.   


ये भी पढ़ें


Blackstone CEO Salary: इस कंपनी के सीईओ की कमाई कर देगी हैरान, एक साल में कंपनी से मिले 10 हजार करोड़ से ज्यादा