Top 5 Small Cap Funds: अब कुछ ही दिनों में नए साल 2022 का आगाज होने वाला है.  बीते दो सालों में भारतीय शेयर बाजार में परोक्ष रूप से निवेश करने वालों को शानदार रिटर्न हासिल हुआ है तो अपरोक्ष रूप से भी म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश करने वालों को भी बाजार में तेजी का खुब फायदा मिला है. लेकिन जो लोग बाजार में तेजी का फायदा उठाने से चूक गए हैं उनके सामने अभी भी बड़ा अवसर है. वे बाजार में अपरोक्ष रूप से SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश कर अपने लिये खुब पैसा बना सकते हैं. 


बाजार के नई ऊंचाईयों के छूने के कयास लगाये जा रहे हैं और बाजार गिरा भी घरेलू फंड के जबरदस्त निवेश के चलते बहुत ज्यादा करेक्शन की उम्मीद नहीं है. ऐसे में निवेशकों के म्यूचुअल फंड्स के स्मॉल कैप फंड्स में निवेश पर बेहतरीन रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. आज हम आपको ऐसे ही पांच बेहतरीन स्मॉल कैप फंड्स के बारे में बतायेंगे जिन्होंने अब तक अच्छा परफॉर्म किया है और भविष्य में भी बेहतर रिटर्न देने की उम्मीद है. आप Systematic Investment Plan ( SIP ) के जरिए इन फंड्स में निवेश कर सकते हैं और अपना भविष्य संवार सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: SBI Mutual Fund IPO: एसबीआई अपने एसेट मैनेजमेंट कंपनी SBI Mutual Fund का ला सकता है आईपीओ, बैंक के बोर्ड ने दी मंजूरी



आइए डालते हैं ऐसे पांच  Small Cap Funds पर नजर 


1. Axis Small Cap Fund Direct-Growth


Axis Mutual Fund की इस Small Cap Fund बेहतरीन फंड्स में से एक है. बीते तीन सालों में इस फंड ने निवेशकों को 34 फीसदी से ज्यादा का सलाना औसतन रिटर्न दिया है. और 2013 से फंड लॉन्च होने के बाद से इसने 27 फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है. 



  • 1 साल में Axis Small Cap Fund Direct-Growth ने 64 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 3 सालों में इस फंड ने 34 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 5 सालों में फंड ने 25.46 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.

  • 14 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 67.93 रुपये प्रति यूनिट है. 



2. Kotak Small Cap Fund Direct-Growth


Kotak Mutual Fund का Small Cap Fund भी बेहतरीन फंड्स में से एक माना जाता है. जब से फँड लॉन्च हुआ है तब से इसने 23 फीसदी का सलाना औसतन रिटर्न दिया है. 



  • 1 साल में   Kotak Small Cap Fund Direct-Growth ने 78.45 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 3 सालों में इस फंड ने 36.73 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 5 सालों में फंड ने 25 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.

  • 14 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 188.62 रुपये प्रति यूनिट है. 


ये भी पढ़ें: Multibagger Stock Tips: Axis Bank का शेयर दे सकता है 30 फीसदी का रिटर्न, Goldman Sachs ने दी खरीदारी की सलाह


3. Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan


Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan की गिनती भी टॉप स्मॉल कैप फंड्स में की जाती है. इस फंड ने शुरूआत से ही 27  फीसदी का औसतन रिटर्न दिया है. 



  • 1 साल में  Nippon India Small Cap Fund - Direct Plan ने 77.94 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 3 सालों में इस फंड ने 30.55 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 5 सालों में फंड ने 25.12 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.

  • 14 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 93.24 रुपये प्रति यूनिट है. 


4. Quant Small Cap Fund - Direct Plan 


Quant Small Cap Fund - Direct Plan की गिनती भी टॉप स्मॉल कैप फंड्स में की जाती है. इस फंड ने एक साल में करीब 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. 



  • 1 साल में Quant Small Cap Fund - Direct Plan ने 97.68 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 3 सालों में इस फंड ने 38.54 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 5 सालों में फंड ने 23.30 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को मिला है.

  • 14 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 140.11 रुपये प्रति यूनिट है. 


5. Tata Small Cap Fund - Direct Plan 


Tata Small Cap Fund - Direct Plan ने भी हाल के वर्षों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस फंड ने एक साल में करीब 76.55 फीसदी का रिटर्न दिया है और लॉन्च से बाद से औसतन इस फंड ने 31.49 फीसदी का रिटर्न दिया है.  



  • 1 साल में Tata Small Cap Fund - Direct Plan ने 76.55 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 3 सालों में इस फंड ने 31.51 फीसदी का रिटर्न दिया है.

  • 14 दिसंबर को इसका NAV( Net Asset Value) 23.30 रुपये प्रति यूनिट है. 


(यहां ABP News द्वारा किसी भी फंड में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है. यहां दी गई जानकारी का सिर्फ़ सूचित करने का उद्देश्य है. म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिम के अधीन हैं, योजना संबंधी सभी दस्तावेज़ों को सावधानी से पढ़ें. योजनाओं की NAV, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव सहित सिक्योरिटी बाज़ार को प्रभावित करने वाले कारकों व शक्तियों के आधार पर ऊपर-नीचे हो सकती है. किसी म्यूचुअल फंड का पूर्व प्रदर्शन, आवश्यक रूप से योजनाओं के भविष्य के प्रदर्शन का परिचायक नहीं हो सकता है. म्यूचुअल फंड, किन्हीं भी योजनाओं के अंतर्गत किसी लाभांश की गारंटी या आश्वासन नहीं देता है और वह वितरण योग्य अधिशेष की उपलब्धता और पर्याप्तता से विषयित है. निवेशकों से सावधानी के साथ विवरण पत्रिका (प्रॉस्पेक्टस) की समीक्षा करने और विशिष्ट विधिक, कर तथा योजना में निवेश/प्रतिभागिता के वित्तीय निहितार्थ के बारे में विशेषज्ञ पेशेवर सलाह को हासिल करने का अनुरोध है.)