Billionaires Networth Down: कल अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखी गई और किसी एक दिन में प्रतिशत के हिसाब से ये साल 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट थी. अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट से दुनिया के टॉप के अमीरों को झटका लगा है और उनकी संपत्ति बड़े पैमाने पर घट गई है. ऐसा शीर्ष धनवानों की कंपनियों के शेयरों की कीमत घटने के चलते हुआ. दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस और बिल गेट्स से लेकर वॉरेन बफे की संपत्ति में भारी कमी हुई है. 


भारत के गौतम अडानी और अनिल अंबानी रहे फायदे में
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में 10 में से 8 अरबपति ऐसे रहे जिनकी संपत्ति में कमी आई है. हालांकि भारत के गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में इजाफा हुआ है. अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी जो इस सूची में तीसरे स्थान पर है उनकी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई है और इससे उनकी नेटवर्थ में कल 1.58 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस लिस्ट में नौवें स्थान पर आ गए हैं और कल उनकी संपत्ति में 1.23 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखी गई है.


जानें दुनिया के शीर्ष धनवानों की संपत्ति कितनी घटी



  1. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में पहले स्थान पर एलन मस्क हैं और कल उनकी संपत्ति 8.35 अरब डॉलर घटकर 256 अरब डॉलर पर आ गई है.

  2. दूसरे स्थान पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस हैं और उनकी संपत्ति कल 9.84 अरब डॉलर की गिरावट के बाद 150 अरब डॉलर पर आ गई है.

  3. तीसरे स्थान पर भारत के गौतम अडानी हैं और उनकी संपत्ति 1.58 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के बाद 147 अरब डॉलर पर आ गई है.

  4. चौथे स्थान पर बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं और उनकी संपत्ति 4.06 अरब डॉलर घटकर 135 अरब डॉलर पर आ गई है.

  5. पांचवे स्थान पर माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स हैं और कल उनकी संपत्ति 2.84 अरब डॉलर घटकर 115 अरब डॉलर पर आ गई है.

  6. छठे स्थान पर वॉरेन बफे हैं और उनकी संपत्ति में 3.36 अरब डॉलर की कमी आई है और 97 अरब डॉलर पर आ गई है.

  7. सातवें स्थान पर लैरी पेज हैं और उनकी दौलत 5.20 अरब डॉलर घटकर 96 अरब डॉलर पर आ गई है.

  8. आठवें स्थान पर लैरी एलिसन हैं और कल उनकी संपत्ति 1.67 अरब डॉलर घटकर 94.9 अरब डॉलर पर आ गई है.

  9. नौवें स्थान पर भारत के मुकेश अंबानी हैं और उनकी दौलत 1.23 अरब डॉलर बढ़कर 93.7 अरब डॉलर पर आ गई है.

  10. दसवें स्थान पर सर्गी ब्रिन हैं जिनकी संपत्ति में 4.94 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है और ये 91.9 अरब डॉलर पर आ गई है.


ये भी पढ़ें


LPG Cylinder: केवल 750 रुपये में मिल रहा इंडेन का यह गैस सिलेंडर! इस तरह फटाफट कराएं बुकिंग


Stock Market Opening: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 1153 अंक टूटकर 59417 पर खुला, निफ्टी 17,771 पर ओपन