Top 10 Banks of World: भारत में बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी हलचल देखी जा रही है और शेयर बाजार में बैंक शेयरों की तेजी से लगातार सपोर्ट मिल रहा है. दुनिया के बड़े बैंकों की बात की जाए तो ये भी इस समय अरबों बिलियन डॉलर के मार्केट कैप पर बैठे हुए हैं और ग्लोबल इकोनॉमी को ड्राइव करने में अपना भरपूर साथ दे रहे हैं. भारत के बैंकों की स्थिति भी पिछले कुछ सालों में सुधरी हैं और तमाम रिपोर्ट्स हैं जिनमें बताया गया है कि बैंकों के एनपीए घटे हैं और इनकी ऐसेट क्वालिटी में सुधार देखा गया है. 


क्या आप जानते हैं कि दुनिया के 10 सबसे बड़े बैंक कौन से हैं और इनमें क्या कोई भारतीय बैंक शामिल है या नहीं, तो इस सवाल का जवाब आपको यहां मिल सकता है. यहां पर मार्केट कैप के लिहाज से आपको सबसे बड़े 10 बैंकों के बारे में जानकारी मिलेगी.


दुनिया के 10 सबसे बड़े बैंकों के नाम


1. जेपी मॉर्गन


अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित जेपी मॉर्गन दुनिया का पहले नंबर का बैंक है और इसका मार्केट कैप 551.03 बिलियन डॉलर पर है. 


2. बैंक ऑफ अमेरिका


अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में बैंक ऑफ अमेरिका का हैडक्वार्टर है और इसका मार्केट कैप 288.96 बिलियन डॉलर पर है.


3. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना 


चीन के बीजिंग में स्थित इस बैंक का मार्केट कैप 249.28 बिलियन डॉलर है और ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है.


4. वैल्स फार्गो


अमेरिका के कैलीफोर्निया में वैल्स फार्गो बैंक है और ग्लोबल लेवल पर चौथे स्थान पर काबिज इस बैंक का मार्केट कैप 208.41 बिलियन डॉलर है.


5. एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना


चीन का एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना 207.79 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ पांचवे स्थान पर बना हुआ है. ये बीजिंग में है.


6. बैंक ऑफ चाइना


चीन का बैंक ऑफ चाइना दुनिया का छठा सबसे बड़ा बैंक है और ये 171.35 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ बैठा है. ये भी बीजिंग में है.


7. चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक


चीन के बीजिंग में स्थित ये बैंक 166.19 बिलियन डॉलर के मार्केट कैप का मालिक है और सातवां सबसे बड़ा बैंक है.


8. HSBC


HSBC को दुनिया का आठवां सबसे बड़ा बैंक माना जाता है और ये युनाइटेड किंगडम के लंदन में है. इसका एम कैप 164.48 बिलियन डॉलर पर है.


9. मॉर्गन स्टेनली


मॉर्गन स्टेनली ग्लोबल बैंकों में नौवें स्थान पर है और अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है जिसका मार्केट कैप 148.90 बिलियन डॉलर पर है.


10 एचडीएफसी बैंक


भारत का एचडीएफसी बैंक दुनिया का 10वां सबसे बड़ा बैंक है और इसका मुख्यालय मुंबई में है. इसका मार्केट कैप 147.31 बिलियन डॉलर पर है.


नोटः ये आंकड़े इसी 2 मई 2024 तक के आधार पर फोर्ब्स के डेटा से लिए गए हैं.


ये भी पढ़ें


डेढ़ लाख रुपये से महंगा हो गया था शेयर, सबसे महंगे इंडियन स्टॉक की कंपनी का सफर जानिए