Tomato Price: देशभर में टमाटर की कीमत उच्‍च स्‍तर पर हैं, जिस कारण आम लोगों के किचन का बजट बिगड़ा हुआ है. देश के ज्‍यादातर हिस्‍सों में टमाटर 100 से 160 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. देश के एक शहर में टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्‍ताह तक इस टमाटर के दाम बढ़कर 250 रुपये प्रति किलो तक पहुंच जाएंगे. 


आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, कोयम्‍बेडु बाजार के एक थोक व्‍यापारी का कहना है कि बाजार में टमाटर की कमी के कारण कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. टमाटर की बढ़ती कीमत के कारण तमिलनाडु के लोगों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य की राजधानी और कई शहरों में सब्जी की थोक कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. 


तमिलनाडु में क्‍यों इतनी ज्‍यादा बढ़ रहीं टमाटर की कीमत


आईएएनएस की रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर की कम आपूर्ति हो रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिस कारण फसल को महत्‍वपूर्ण नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. उन्‍होंने कहा कि भारी बारिश के कारण पूरी फसल बर्बाद हो गई, जिससे टमाटर की मौजूदा कमी हो गई और इसके परिणामस्वरूप कीमतें बढ़ गईं. 


इतनी कीमत तक जा सकते हैं टमाटर के दाम 


व्यापारियों के अनुमान के मुताबिक, ऐसी संभावना है कि टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रह सकती है और अगले सप्ताह के भीतर यह 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है. कोयम्बेडु होलसेल मर्चेंट्स एसोसिएशन के सचिव पी. सुकुमारन ने कहा कि इस बाजार के खुलने के बाद यह पहली बार है कि टमाटर की कीमत 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि 20 जुलाई तक कीमत स्थिर होने का अनुमान है. थोक बाजार में टमाटर 200 रुपये प्रति किलोग्राम है. 


कहां से आ रहे टमाटर 


मौजूदा समय में देश में टमाटर की आपूर्ति के लिए कई राज्‍यों से टमाटर की खरीद की जा रही है. पीटीआई के मुताबिक, एनसीसीएफ प्रमुख उत्पादक राज्यों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से टमाटर खरीद रहा है. उपभोक्‍ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, 29 जुलाई तक टमाटर की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत 123.49 रुपये प्रति किलोग्राम थी, जबकि न्‍यूनतम दर 29 रुपये प्रति किलोग्राम थी. आंकड़ों से पता चलता है कि 29 जुलाई को टमाटर दिल्ली में 167 रुपये प्रति किलोग्राम, मुंबई में 155 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 133 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. 


ये भी पढ़ें


ITR Filing Last Date: जुर्माने से लेकर जेल तक, डेडलाइन खत्‍म होने से पहले नहीं भरा ITR तो हो सकती है ये कार्रवाई