महंगे टमाटर से आम लोगों को राहत दिलाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इन्हीं प्रयासों के तहत रियायती दर पर मिल रहे टमाटर के भाव अब और कम कर दिए गए हैं. इसके बाद 20 अगस्त रविवार से लोग सिर्फ 40 रुपये किलो के भाव पर टमाटर खरीद सकेंगे.


सहकारी एजेंसियों नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फंडेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (National Cooperative Consumers' Federation of India Ltd) यानी एनसीसीएफ (NCCF) और नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (National Agricultural Cooperative Marketing Federation of India Ltd) यानी नाफेड (NAFED) ने रविवार से 40 रुपये किलो के रेट पर टमाटर बेचने की जानकारी दी है.


250 रुपये तक पहुंच गई थीं कीमतें


दोनों सहकारी एजेंसियां करीब एक महीने से देश के कई शहरों में आम लोगों को रियायती भाव पर टमाटर उपलब्ध करा रही हैं. देश के विभिन्न शहरों में टमाटर के भाव एक समय 200-250 रुपये किलो तक पहुंच गए थे. अब थोक व खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतों में कुछ नरमी देखी जा रही है. इस कारण एनसीसीएफ और नाफेड की ओर से सस्ते भाव पर उपलब्ध कराए जा रहे टमाटर के भाव लगातार कम किए जा रहे हैं.


90 रुपये किलो से हुई थी शुरुआत


दोनों सहकारी एजेंसियां शुरुआत में आम लोगों को 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर उपलब्ध करा रही थीं. उसके बाद जैसे-जैसे खुले बाजार में भाव कम होने लगे, दोनों एजेंसियां रियायती टमाटर के भाव को कम करती गईं. इससे पहले रियायती टमाटर के भाव को घटाकर 15 अगस्त से 50 रुपये किलो किया गया था. अब इनके भाव और कम होकर 40 रुपये किलो हो जाएंगे.


इन शहरों के लोगों का मिल रहा लाभ


एनसीसीएफ और नाफेड अभी तक 15 लाख किलोग्राम से ज्यादा टमाटर आम लोगों को सस्ते भाव पर उपलब्ध करा चुकी हैं. एजेंसियों की ओर से दिल्ली-एनसीआर के अलावा राजस्थान के जयपुर और कोटा, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज, बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, आरा और बक्सर में सस्ते भाव पर टमाटर बेचे जा रहे हैं. सरकारी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ओएनडीसी के मदद से कई जगहों पर सस्ते टमाटर को ऑनलाइन भी बेचा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: आपने भी परिजनों को गिफ्ट में दिया है शेयर, तो जान लीजिए किस तरह से लगता है टैक्स