Himachal Rains: हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश इस बार जमकर तबाही मचा रही है. 13-14 अगस्त की दरमियानी रात शिमला में हुई बारिश ने जमकर तबाही मचाई. राजधानी के फागली इलाके में भूस्खलन की चपेट में आने से पांच लोगों की जान चली गई. सुबह करीब जब 7:30 बजे यहां भूस्खलन हुआ, तो मंजर बेहद खौफनाक था. पूरे इलाके में चीख-पुकार मची हुई थी.


खुद ही भूस्खलन की चपेट में आ गया दीप गिल


इस बीच सबसे पहले पड़ोसी का धर्म निभाते हुए दीप गिल ने भयावह मंजर के बीच मलबे में जाकर लोगों की जान बचाने की कोशिश की. जब पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई थी, तब दीप दूसरे घरों की तरह बढ़ा और उसने वहां लोगों को निकालने की कोशिश की. लेकिन, कुदरत को शायद कुछ और ही मंजूर था. जैसे ही दीप गिल फंसे लोगों की मदद करने के लिए आगे बढ़ा. वैसे ही इस इलाके में दूसरा भूस्खलन हुआ. भारी-भरकम पेड़ खिलौने की तरह बहकर नीचे की तरफ आए और दीप भी मलबे की चपेट में आ गया.



अब खुद जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा दीप गिल


अब आसपास के लोगों को कुछ समझ नहीं आ रहा था. मंजर बेहद भयावह था. पहले ही लोगों को बचाने गए युवा मलबे में दब चुके थे और कोई भी मदद करने से डरने लगा था. लेकिन, फिर कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाई और दीप गिल को गहरे मलबे से बाहर निकाला. दूसरों के चिराग को बचाने के लिए खुद दीप अब खुद जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टर का कहना है कि दीप गिल की हालत गंभीर है. उसकी पसलियों में गंभीर चोट आई है. इसी मलबे में उतरकर दूसरों की जान बचाने के लिए उतरे सलाउद्दीन बाबर खान को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी.


दीप गिल के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे पड़ोसी


दीप गिल के पड़ोसी लोगों का कहना है कि उसने हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ मलबे में जाने का जज्बा दिखाया, बल्कि लोगों की मदद करने की भी कोशिश की. लेकिन, अचानक भारी भर का मलबा और पेड़ नीचे की तरफ आ जाने की वजह से वह खुद ही इसकी चपेट में आ गया. अब पड़ोस के लोग दीप गिल के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. जो दीप गिल अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों की जान बचाने के लिए मलबे में उतरा, हर कोई अब उसके स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहा है. बता दें कि फागली में हुए भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि आठ लोग घायल हुए थे. मौके पर एसएसबी के जवानों ने पहुंचकर लोगों को रेस्क्यू किया था.