Festival Online Shopping Offers : देशभर में त्योहारो का सीजन शुरू चुका है. करवा चौथ के बाद अब धनतेरस (Dhanteras) और दिवाली (Diwali) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी के 2 साल बाद इस फेस्टिव सीजन (Festive Season) के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. रिटेल के साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म मार्केट (Online Platform Market) में भारी डिस्काउंट और कैशबैक के ऑफर्स सामने आ रहे हैं. आपको अपना बजट नहीं बिगड़ना है, तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. 


सेल्फ रेगुलेशन की सलाह 
आपको इस त्योहारी सीजन में खर्च को मैनेज करने के लिए सेल्फ रेगुलेशन करना चाहिए. इस फेस्टिव सीजन में प्रोडक्ट्स और सर्विसों पर बड़ी छूट मिल रही है, जो आपके खर्चों को बढ़ा सकती है. बजट से ज्यादा शॉपिंग आपके खर्च को इनकम से ज्यादा कर सकती है. आपको इसके लिए पहले से प्लानिंग करनी चाहिए.


फेस्टिवल खर्चे के लिए सेविंग जरूरी 
आप फेस्टिवल (Festival) के लिए पहले से ही सेविंग करनी चाहिए, जिससे आपका बजट न बिगड़े. आपको अपने महीने के खर्चों से बचाकर कुछ राशि सेविंग के तौर पर जमा करनी होगी. अगर आपने सेविंग नहीं की है और आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके शॉपिंग कर सकते हैं. इसके लिए भी आप बजट का जरूर ध्यान रखें है. 


अपना बजट जरूर बनाये
आपको सबसे जरूरी काम यह करना चाहिए कि आपको शॉपिंग के लिए अपने खर्चों का बजट जरूर बनना चाहिए. बजट तय करते समय इनकम और खर्चों के बीच में संतुलन बनाये रखना बहुत ही जरूरी है. ऐसा करेंगे तो आपकी दिवाली शॉपिंग कभी परेशानी के कारण नहीं बनेगी.


डिस्काउंट ऑफर्स 
फेस्टिव सीजन के दौरान रिटेल और ई-कॉमर्स कंपनियां खरीदारी करने पर डिस्काउंट और छूट देती है. ऐसे में आपको शॉपिंग के दौरान उन डिस्काउंट्स का फायदा उठाना चाहिए. इससे आपका बजट संतुलित रहेगा और आप अपनी जरूरत के हिसाब से सामान ले सकेंगे.


 


ये भी पढ़ें-


Loan Costly: एक्सिस बैंक के कस्टमर्स को लोन पर देना होगा ज्यादा ब्याज! बैंक ने अपनी MCLR में किया 0.25% का इजाफा, चेक करें नई दरें