Axis Bank Loan Costly: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक यानी एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने अपने कस्टमर्स को झटका देते हुए अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (Marginal Cost on Lending Rates) में इजाफा करने का फैसला किया है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India)  ने 30 सितंबर को लगातार चौथी बार अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला किया है. इस साल रेपो रेट 4.00% से बढ़कर 5.90% तक पहुंच गया हैं. रेपो रेट में लगातार बढ़ोतरी के कारण लोन लेने वाले कस्टमर्स पर ब्याज दर का बोझ बढ़ रहा हैं.


ऐसे में अगर आप इस फेस्टिव सीजन एक्सिस बैंक से  होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan)  लेने का सोच रहे हैं तो आपको झटका लग सकता है. एक्सिस बैंक ने अपने अलग-अलग अवधि पर MCLR में 0.25% की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद बैंक का MCLR 8.15% से लेकर 8.50% के के बीच में है. आइए जानते हैं अलग-अलग अवधि पर बैंक के MCLR के बारे में-


एक्सिस बैंक अलग-अलग अवधि का MCLR 



  • ओवर नाइट MCLR-8.15%

  • 1 महीना MCLR-8.15%

  • 3 महीने का MCLR-8.25%

  • 6 महीने का MCLR-8.30%

  • 1 साल का MCLR-8.35%

  • 2 साल का MCLR-8.45%

  • 3 साल का MCLR-8.50%


क्या है MCLR?
आपको बता दें कि एक्सिस बैंक द्वारा बढ़ाई गई एमसीएलआर 18 अक्टूबर 2022 से लागू  हो चुका है. इस बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जैसे लोन के लिए ज्यादा ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा.MCLR यानी मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Lending Rates) में इजाफा होने के बाद इसका सीधा असर कस्टमर को ऑफर किए जाने वाले ब्याज दरों पर पड़ा है.MCLR के अनुसार ही लोन की ब्याज दरें बैंक द्वारा तय की जाती है. रेपो रेट में बढ़ोतरी के कारण बैंक ने एफडी रेट्स और सेविंग अकाउंट रेट्स में भी लगातार इजाफा कर रहे हैं. एक्सिस बैंक से पहले कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक ने भी अपने MCLR में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक की ने नई दरें 16 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी है.


एक्सिस बैंक ने FD रेट्स में भी किया इजाफा-
एक्सिस बैंक (Axis Bank FD Rates) ने MCLR से पहले अपने 2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Rates) पर ब्याज दरों को बढ़ाने का निर्णय लिया था. बैंक ने इसमें 75 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. इस इजाफे के बाद से  2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर बैंक सामान्य नागरिकों को  3.50% से लेकर 6.10% तक ब्याज दर ऑफर कर रहा हैं. नई दरें 14 अक्टूबर 2022 से लागू हो चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें-


Diwali Sale 2022: ऑनलाइन शॉपिंग पर चाहिए जबरदस्त डिस्काउंट तो फ्लिपकार्ट और अमेजन पर करें खरीदारी! 23 अक्टूबर तक है मौका