Bigg Boss 16 Day 19 Written Update: बिग बॉस के घर मे हर दिन अब हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है.  शालीन के साथ हुई लड़ाई के बाद टीना सौंदर्या को रोते हुए गले लगा लती है. वहीं शालिन इस बात से भी नाराज हो जाते हैं कि टीना ने कैसे उनकी फीलिंग्स का मजाक बनाया है. वहीं शालीन मज़ाक में स्टेन के साथ टास्क के बारे में बात करते हैं. इधर बिग बॉस टीना को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और बताते हैं कि उनके पैट की तबीयत ठीक नहीं है ये सुनकर टीना टूट जाती है और शालीन उन्हें गले लगा लेती हैं. वे फिर शांति से अपनी सारी प्रॉब्लम सॉल्व कर लेते हैं.


वहीं शालीन जब टीना को गले लगाते हैं तो ये देखकर सुंबुल थोड़ी अपसेट हो जाती हैं और वह स्टेन को बताती है कि उन्हें काफी इंस्लटिंग फील हो रहा है. इसी बीच बिग बॉस शालिन और टीना को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और उनसे उनकी इक्वेशन बदलने की वजह पूछते हैं. इस दौरान बिग बॉस शालीन को ये कहकर भी चिढ़ाते हैं कि शनिवार आ रहा हैं… इसके बाद घर में 19वां दिन बिग बॉस एंथम से शुरू होता है. घरवाले लॉन में जाकर एंथम गाते हैं और इसके बाद अपने कामों में लग जाते हैं.


सौंदर्या और निमृत ने कहा शालीन खेल रहे हैं डबल गेम
प्रियंका बेहद परेशान नजर आती है क्य़ोंकि अंकित और वह अलग-अलग कमरों में सो रहे हैं.वहीं एमसी स्टेन अब्दु रोज़िक से कहते हैं कि वह अब बड़ा हो गया है. इस बीच टीना शिकायत करती हैं कि शिव खराब कैप्टन हैं. इधर शालिन शिव ठाकरे को क्लियर करते हैं कि इमोशनल रीजन की वजह से टीना को अब उनकी जरूरत है. वहीं और निमृत बेड पर लेटी हुई बातें करती नजर आती हैं. वह कहती हैं कि शालीन डबल गेम खेल रहे हैं.




बिग बॉस घरवालों को चुगली के लिए बुलाते हैं
इसी दौरान सभी कंटेस्टेंट जब बैठे होते हैं को  बिग बॉस की आवाज आती है और बिग बॉस कहते हैं कि आप सबने आज मुझे बहुत बोर किया क्यों ना गॉसिप करें. इसके बाद सबसे पहले गॉसिपिंग के लिए कंफेशन रूप में मान्या जाती हैं. मान्या बिग बॉस से चुगली करती हैं कि सुंबुल तौकीर में शालिन के लिए फीलिंग्स हैं. वह कहती है कि जब भी टीना शालीन के पास होती हैं तो सुंबुल को जलन होती है. इसके बाद मान्या कहती हैं कि सौंदर्या के मन में भी गौतम और शालिन दोनों के लिए फीलिंग्स हैं. इसके बाद सुंबुल तौकीर कंफेशन रूम में जाती हैं और गॉसिप करती हैं कि शिव ठाकरे राशन कार्य में बेहद बुरे कैप्टन थे. वहीं अर्चना कहती हैं कि गौतम सौंदर्या की कमर पर बाम लगाते हैं. वह कहती हैं कि सौंदर्या ने सबसे पहले शालिन को किस किया था. अर्चना कहती हैं कि कोई मुझे किस नहीं करता. वह कहती है कि मैं गौतम विज और सौंदर्या के बारे में उलझन में हूं. इसके बाद अर्चना बिग बॉस से कोफ्ता बनाने के लिए कद्दूकस भी मांगने लगती हैं. इस पर बिग बॉस कहते हैं कि आप यहां गॉसिप करने आई हैं या शॉपिंग.


 






अर्चना और मान्या ने जीता गॉसिप टास्क
वहीं साजिद खान बिग बॉस के कंफेशन रूप में जाकर कहते हैं कि वह अब्दु रोजिक के गार्जियन बन गए हैं. उनका कहना है कि लोग अब्दू की भावनाओं से खेल रहे हैं. वह कहते है कि अब्दू निमृत से प्यार करते हैं. वहीं अब्दू कहते हैं कि घर में दो कपल हैं एक गौतम और सौंदर्या हैं और प्रियंका-अंकित व टीना-शालिन हैं. रोज़िक ये भी कहते हैं कि टीना और शालिन फेक हैं. इसी तरह बारी-बाकी कर सभी कंटेस्टेंट कंफेश्न रूप में जाते हैं और अपने मुताबिक गॉसिप करते हैं. बाद में बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि आज का गॉसिप सेशन काफी मजेदार रहा. वहीं बिग बॉस ये भी कहते हैं कि आप में से कई ने अपने गॉसिपिंग से सुलाया और कई ने जगा दिया. इस दौरान बिग बॉस ये कहते हैं कि अर्चना और मान्या का गॉसिप उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया और इस तरह गॉसिप टास्क के विनर अर्चना और मान्या बन जाते हैं




सौंदर्या गौतम को करती हैं किस
इसके बाद शालीन सुंबुल से पूछते है कि क्या वह कुछ शेयर करना चाहती हैं. सुंबुल इस पर कहती हैं कि वह इस बारे में कई बात नहीं करना चाहती बाद में, अर्चना, टीना और निमृत शिव के बारे में चर्चा करते हैं. टीना का कहना है कि शिव मास्टरमाइंड नहीं है लेकिन वह गंदी पॉलिटिक्स कर रहे हैं. गौतम और सौंदर्या के बीच रोमांटिक चैट होती है. बाद में सौंदर्या उसे किस करती है. इसी के साथ बिग बॉस के घर का 19वां दिन समाप्त हो जाता है. कल प्रियंका का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आएगा. वहीं बिग बॉस शिव को खराब कप्तानी के लिए फटकार लगाएंगे और साथ ही कहेंगे कि अब उन्हें सत्ता चलाने के लिए कोई और स्ट्रैटजी इस्तेमाल करनी होगी.


ये भी पढ़ें:-एक बार फिर पर्दे पर फिर दिखेगी राम-सीता की जोड़ी, 'झलक दिखला जा' के मंच पर मनेगी भव्य दिवाली