Cheap Petrol: देश में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी ईंधन रिटेल विक्रेता नायरा एनर्जी ने सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुकाबले एक रुपये कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल बेचना शुरू किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और ब्रिटेन की उसकी साझेदार बीपी पीएलसी पहले ही पीएसयू कंपनियों के मुकाबले कम कीमत पर ईंधन बेच रही है.


निजी खिलाड़ियों ने सस्ता फ्यूल बेचना शुरू किया


सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में कटौती नहीं की है. दूसरी ओर प्राइवेट रिटेल फ्यूल सेलर इस गिरावट का लाभ कंज्यूमर्स को दे रहे हैं.


नायरा एनर्जी ने क्या कहा


नायरा एनर्जी के एक प्रवक्ता ने कहा, "घरेलू खपत को बढ़ावा देने और स्थानीय ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए, हम जून 2023 के अंत तक अपने रिटेल बिक्री केंद्रों पर एक रुपये की छूट दे रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "हम भारत की ऊर्जा जरूरतों के लिए एक मजबूत भागीदार होने में विश्वास करते हैं और देश की मांग को पूरा करना जारी रखेंगे."


नायरा एनर्जी का विशाल नेटवर्क


नायरा एनर्जी के पास भारत के 86,925 पेट्रोल पंपों में सात फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है. कंपनी महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे 10 राज्यों में आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल की तुलना में एक रुपये प्रति लीटर कम कीमत पर पेट्रोल और डीजल बेच रही है.


महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम 



  • ​नई दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये लीटर

  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है


कैसे चेक करें फ्यूल रेट्स 


मैसेज से भी आप अपने शहर के फ्यूल रेट्स चेक कर सकते हैं और इसके लिए आपको अलग-अलग कंपनियों के डीलर कोड के साथ उनके दिए गए नंबरों पर कॉल करना होगा.


ये भी पढ़ें


Anupam Mittal Father Death: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल के पिता का निधन