West Bengal Politics: पश्चिम बंगाल से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास सोमवार (29 मई) को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. इस पर अब कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया है. रमेश ने कहा कि यह सागरदिघी की जनता के साथ धोखा है. ऐसी हरकत बीजेपी के उद्देश्यों को पूरा करती है.


जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा, 'ऐतिहासिक जीत में कांग्रेस विधायक के रूप में चुने जाने के तीन महीने बाद बायरन बिस्वास को टीएमसी ने लालच दिया. यह सागरदिघी विधानसभा क्षेत्र की जनता के जनादेश के साथ पूर्ण रूप से विश्वासघात है. गोवा, मेघालय, त्रिपुरा और अन्य राज्यों में पहले हो चुकी इस तरह की खरीद-फरोख्त विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए नहीं की गई है और यह केवल बीजेपी के उद्देश्यों को पूरा करती है.'






तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को था हराया 
सागरदिघी के कांग्रेस विधायक बायरन बिस्वास सोमवार (29 मई) को पश्चिम मेदिनीपुर के घाटल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए थे. बायरन के पार्टी में शामिल होने पर बनर्जी ने उनका स्वागत किया. बनर्जी ने कांग्रेस नेता के पार्टी में शामिल होने को लेकर कहा कि बिस्वास हमारी पार्टी में इसलिए शामिल हुए क्यों कि उन्हें लगा कि केवल टीएमसी ही ऐसी पार्टी है जो बंगाल में बीजेपी से लड़ सकती है. बायरन बिस्वास सागरदिघी विधानसभा उपचुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार को हराकर जीत हासिल की थी. 


यह भी पढ़ें.


Delhi Girl Murder: नाबालिग के मर्डर के आरोपी साहिल की आखिरी इंस्टा पोस्ट आई सामने, मूसेवाला के गाने पर हुक्का पार्टी करता आया नजर