Multibagger Stock Chemical Company In India: अगर आप स्टॉक मार्केट (Stock Market) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना जोखिम भरा साबित भी हो सकता है, इसके लिए आपको किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए. पिछले कुछ सालों में कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को शानदार मुनाफा कमा कर दिया है. शेयर मार्केट की स्मॉल कैप कंपनी विष्णु केमिकल्स (Vishnu Chemicals) ने सिर्फ 3 साल में ही अपने निवेशकों को 1000 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.


10 साल आई में इतनी तेजी 


वहीं कंपनी के शेयरों में पिछले 10 साल में करीब 4 हजार फीसदी की तेजी देखी गई है. बताया जा रहा है कि अब इस कंपनी ने अपने शेयरों को स्प्लिट करने का फैसला किया गया है. इससे निवेशकों के पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या काफी बढ़ गई, लेकिन इसकी वैल्यू गिरने के आसार लग रहे है.


5:1 में होगा स्प्लिट 


शेयर बाजार को विष्णु केमिकल ने जानकारी दी है कि उसके शेयरों को 5:1 के अनुपात में स्प्लिट किया जाएगा, यानी कि 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले एक फुल्ली पेड-अप शेयर को 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 5 फुली पेड-अप इक्विटी शेयरों में बांटा जाएगा. हालांकि इसे बोर्ड की मंजूरी मिल चुकी है. शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के 3 महीने के अंदर ये पूरी प्रक्रिया होगी. कंपनी ने 2 साल में अपने निवेशकों की पूंजी को 41 गुना से अधिक बढ़ाई है. विष्णु केमिकल्स के शेयर 2 नवंबर 2012 को 40.75 रुपये के भाव पर थे जो अब 4021.96 फीसदी बढ़कर आज नवंबर में 1788.80 रुपये के भाव पर है.


क्या काम करती है कंपनी 


मालूम हो कि विष्णु केमिकल्स कमोडिटी रसायन क्षेत्र की कंपनी है. जो कि स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाती है. यह स्टील, ग्लास, फार्मा, पिगमेंट्स और डाईज अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को सप्लाई करती है. कंपनी जुलाई-सितंबर 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 29.31 करोड़ रुपये से उछलकर 32.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं समान अवधि में रेवेन्यू भी 303.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 321.52 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें- FD Interest Rates: किस सरकारी बैंक में एफडी पर मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, जानिए पूरी डिटेल्स