Sonakshi's Double XL Day 1 Box Office Collection: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की फिल्म 'डबल एक्सएल' थिएटर में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर काफी बज था. हालांकि, मूवी को रिव्यूज कुछ खास नहीं मिले हैं. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने प्लस साइज महिला का किरदार निभाया है. हाल ही में रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा थी. वहीं फिल्म के पहले दिन हुई कमाई भी हर किसी को जानने की इच्छा रहती है.


पहले दिन- डबल एक्सएल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 'डबल एक्सएल' को लेकर लंबे समय से चर्चा थी, जो बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म का सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने साथ में जमकर प्रमोशन किया था. हालांकि, प्लस साइज के प्रति समाज के नजरिए को दर्शाती इस फिल्म को भी कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन महज 25 लाख का कलेक्शन किया है.


कम लोगों ने किया थिएटर का रुख
यह आंकड़ा साफ इस बात को जाहिर कर रहा है कि पहले दिन 50 हजार से भी कम लोगों ने इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर की ओर रुख किया होगा. 'डबल एक्सएल' का ट्रेलर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया है, जिसे लोगों ने पसंद किया था. इस फिल्म में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आई हैं. इस फिल्म में दो प्लस साइज महिलाएं अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में बॉडी शेमिंग से जूझती देखी गईं.


'डबल एक्सएल' एक ऐसी फिल्म है, जो फैट फोबिया जैसे गंभीर विषय को बहुत ही हल्के फुल्के अंदाज में सबके सामने पेश करती है. फिल्म में इमोशन्स के साथ-साथ कॉमेडी और ह्यूमर का भी फुल ऑन डोज है. सोनाक्षी और हुमा के अलावा फिल्म में जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) और महत राधवेंद्र (Mahat Raghavendra) भी अहम किरदार में नजर आए हैं.


यह भी पढ़ें- 'उनका मकसद मेरी जिंदगी नर्क बनाना है'- करण मेहरा से अफेयर की खबरों पर पति राजीव सेन पर भड़कीं Charu Asopa