Vande Bharat Train Running Status: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तीसरी वंदेभारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को ट्रैक पर दौड़ने की डेट फाइनल कर दी है. रेलवे ने जानकारी दी है कि Integral Coach Factory (ICF) चेन्नई में इस ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है. साथ ही ट्रेन (Train) को ट्रैक पर उतारने की प्‍लानिंग जोर-शोर से शुरू हो गई है. अब ट्रेन लगभग फाइनल स्‍टेज में पहुंच गई है, पूरी टीम ट्रेन को तय समय पर तैयार करने में जुटी है, जिससे 15 अगस्‍त से पहले झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा.


12 अगस्‍त को बाहर आएगी ट्रेन
12 अगस्‍त से पहले ट्रेन सेट पूरी तरह तैयार करने का लक्ष्‍य रखा है, जिससे 12 अगस्‍त को आईसीएफ (ICF) से झंडी दिखाकर रवाना किया जा सके. ट्रेन में थोड़ा बहुत काम बाकि है, जिसे समय पर पूरा किया जाएगा. इसके बाद ट्रेन को ट्रैक पर उतारा जाएगा. आईसीएफ से बाहर आने के बाद इस ट्रेन का ट्रायल होगा. फिर सीआरएस क्‍लीयरेंस (CRS Clearance) लेकर इसे चलाया जाएगा.


75 ट्रेनों का सपना 
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पिछले साल 15 अगस्‍त को 75 वंदेभारत ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी. इसके तहत 15 अगस्‍त से पहले इन 75 ट्रेनों में से पहली ट्रेन को ट्रैक पर उतारने की शुरुआत की जा रही है. इसके बाद अगले 1 साल तक 74 ट्रेनें और ट्रैक पर आ जाएंगी.


हर महीने 6 से 7 ट्रेनें का टारगेट 
रेलवे सूत्रों के अनुसार तीसरी ट्रेन के निर्माण के बाद बची 74 वंदेभारत ट्रेनों का प्रोडक्‍टशन जल्‍दी ही किया जाएगा. पहले शुरू के 2-3 माह में प्रतिमाह 2 से 3 वंदेभारत का निर्माण किया जाएगा. इसके बाद प्रोडक्‍टशन बढ़ाकर 6 से 7 तक होगा. इस तरह अगले वर्ष तक 75 या इससे अधिक ट्रेनें तैयार की जाएंगी.


यह भी पढ़ें:


Vyapar Credit Card : किसानों की तरह अब छोटे कारोबारियों को भी मिलेगा कम ब्‍याज पर लोन, ऐसे उठाएं फायदा


Indian Railways: अब स्‍टेशनों पर इंक्‍वायरी की जगह मिलेगा ‘सहयोग’ काउंटर, रेल मंत्रालय का बड़ा फैसला