Small Industries Development Bank of India : केंद्र सरकार (Central Government) जल्द ही किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) की तरह व्‍यापार क्रेडिट कार्ड (Vyapar Credit Card) योजना लॉन्‍च करने जा रही है. इस योजना का लाभ देश के सभी छोटे कारोबारियों और छोटे-छोटे दुकानदारों को अपने व्‍यापार के लिए बहुत कम ब्‍याज पर लोन देने का मन बना रही है. आपको बता दें कि केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ लॉन्च करने पर विचार कर रही है.

KKC से 3 लाख रुपये का लोनकेंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) में किसानों को 3 लाख रुपये तक का लोन बहुत कम ब्‍याज पर देती है. इसी तरह व्यापार क्रेडिट कार्ड के जरिए छोटे किराना, सेलून, मिठाई बनाने वाले व्‍यापारियों को आसानी से सस्ते दर पर लोन मिल सकेगा.साथ ही उन्हें इसके लिए कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी.

SIDB को सौंपा जिम्मासंसद की स्‍थाई समिति ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए वित्त मंत्रालय सहित कई बैंकों से चर्चा की है. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (Small Industries Development Bank of India) (SIDB) को इसके नोडल एजेंसी की जिम्मेदारी दी है. सरकार ने इस प्रस्ताव को मान लिया है, जिसके बाद इसे जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है.

बैंक तय करेगी लोन समिति ने कहा कि किसी भी उद्यमी या कारोबारी को कितना लोन मिलेगा, यह बैंक तय करेंगी. व्यापार क्रेडिट कार्ड से छोटे कारोबारियों को लॉयल्टी पॉइंट (Loyalty Points), रिवॉर्ड कैश बैक (Reward Cash Back) और अन्य फायदे भी मिलेंगे.

1 लाख रुपये का लोन तुरंत छोटे कारोबारियों और दुकानदारों को कम ब्‍याज पर तत्काल लोन उपलब्‍ध कराई जाएगी. व्‍यापार क्रेडिट कार्ड से 50,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक का लोन दिया जा सकता है. 

MSME में रजिस्‍टर्ड जरूरी संसद की स्‍थाई समिति ने कहा है कि, MSME मंत्रालय के पोर्टल पर रजिस्टर्ड उद्यमियों को ही व्यापार क्रेडिट कार्ड देने की सिफारिश की है. अभी भी लाखों उद्योग ऐसे हैं, जो इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड नहीं हो सके हैं. 

ये भी पढ़ें 

M&M Share Price: 30 मिनट में 1 लाख नई स्कार्पियो की बुकिंग के बाद, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में ऐतिहासिक उछाल

RBI Repo Rate: महंगी हो सकती है EMI, 5 अगस्त को RBI 0.50% तक बढ़ा सकता है रेपो रेट