Indian Railways Tour Package: इंडियन रेलवे आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको वैष्णों देवी के दर्शन करने का मौका मिलेगा. IRCTC ने ट्वीट करके इस पैकेज के बारे में जानकारी दी है. अगर आप भी धार्मिक यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-


IRCTC ने किया ट्वीट
IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि श्री माता वैष्णो देवी जी के पवित्र तीर्थ की तीर्थ यात्रा करने का मौका मिलेगा. इंडियन रेलवे के इस पैकेज में आप 29850 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 




  • पैकेज का नाम - वैष्णों देवी और अमृतसर रेल टूर पैकेज (Vaishnodevi with Amritsar Rail Tour Package Ex. Howrah)

  • ट्रैवलिंग मोड - ट्रेन 

  • क्लास - 3 एसी

  • कितने दिन का होगा टूर - 7 रात/ 8 दिन

  • डेस्टिनेशन कवर्ड - वैष्णों देवी - अमृतसर 

  • मील प्लान - ब्रेकफास्ट और डिनर 


कितना आएगा खर्च?
सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 35700 रुपये प्रति व्यकति खर्च करना होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए 20810 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए आपको 16800 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. इसके अलावा 5 से 11 साल के चाइल्ड विद बैड का किराया 8760 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. 


कैसे होगा प्लान?
इस पैकेज में पहले दिन आपको हाबड़ा से जलांधर जाना होगा और दूसरा दिन ट्रेन में निकलेगा. तीसरे दिन आपको जलाधंर और बाघा बॉर्डर घूमने का मौका मिलेगा. चौथे दिन अमृतसर से कटरा जाना होगा और पांचवे दिन वैष्णों देवी जाना होगा. छठे दिन जम्मू टॉप जाना होगा और फिर हाबड़ा के लिए करना होगा.


चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक http://bit.ly/3Bhhsta पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा फोन नंबर - 8595904074, 8595904080 पर भी संपर्क कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:
EPFO: देश के लाखों पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने शुरू की खास सुविधा अब मिनटों में खाते में आएगा पैसा!


Gold Price: अच्छी खबर! सोना हो गया सस्ता, चांदी के भी गिरे रेट्स, चेक करें आज का भाव