Svanidhi Scheme for NPA : बड़े व्यापारियों और रेहड़ी-पटड़ी वाले छोटे-छोटे दुकानदारों को दिए लोन पर ज्यादा जोखिम रहता है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (PM-Svanidhi) योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को दिए कर्ज में सिर्फ 12-13% नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) या डूबा हुआ कर्ज बना है. 


क्या है Svanidhi Scheme 
पीएम-स्वानिधि योजना (Svanidhi Scheme) के तहत 1 साल के 10,000 रु का गारंटी-मुक्त कर्ज दिया है. कारोबार बढ़ाने के लिए पहले कर्ज का भुगतान करने पर दूसरी और तीसरी बार में योजना के तहत क्रमश: 20,000 और 50,000 रु का कर्ज दिया है.


क्या है NPA
NPA कर्ज और एडवांस के लिए जो डिफॉल्ट या बकाया राशि में हैं. कोई कर्ज एरियर में तब होता है जब मूलधन या ब्याज भुगतान में देरी होती है या उसे अदा नहीं किया जाता है. तो कर्ज डिफॉल्ट तब होता है जब लेंडर लोन एग्रीमेंट को टूटा हुआ मान ले तो कर्ज लेने वाला उसे चुका नहीं पाता है.


अब तक 3,592 करोड़ रु दिए 
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने जानकारी में कहा कि इस योजना के तहत अब तक 53.7 लाख आवेदन मिले हैं. इनमें से 36.6 लाख आवेदनों को मंजूरी दी है. 33.2 लाख को कर्ज का वितरण किया गया है. इस योजना में अब तक 3,592 करोड़ रु की राशि वितरित की गई है. लगभग 12 लाख रेहड़ी-पटरी वालों ने अपने पहले कर्ज का भुगतान कर दिया है.


ये भी पढ़ें 


Tata Technologies IPO: टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज IPO लाने की तैयारी में, TCS के बाद समूह का पहला IPO!


ITR फाइल करते वक्त ये जानकारियां जरूर करें दर्ज, नहीं तो आ सकता है इनकम टैक्स का नोटिस