Wishes For Eid al Adha 2022: ईद मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहर होता है. रमजान महीने के आखिरी दिन चांद दिखने के साथ ईद की तारीख तय की जाती है. ईद को बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है. लोग महीनों पहले ईद की तैयारियां शुरु कर देते हैं. घर में साफ-सफाई से लेकर एक से एक स्वादिष्ट व्यंजन बनाए जाते हैं. ईद पर लोग एक दूसरे को गले लगाते हैं और ईद मुबारक कहते हैं. आपस में प्यार और भाईचारा बढ़ाने के लिए ईद पर बधाई संदेश भेजे जाते हैं. आप भी अपने परिजन और रिश्तेदारों को इस तरह ईद की बधाई दे सकते हैं.



  • ईद हमारे लिए अल्लाह का वो तोहफा है जिसे वो हमे रोज़े रखने के एवज में बतौर तोहफे में अता करता है, अल्लाह ईद की तरह हम सबको हमारे अच्छे कामों का सिला ऐसे ही दें! ईद मुबारक

  • अल्लाह आपको माहे रमजान में की गई इबादतों का अज्र दे, बेशक वो सब का पालने वाला है और बंदों को उसकी इबादतों से कहीं ज्यादा बख्शने वाला है. आपको ईद की बहुत मुबारकबाद! 

  • रमजान में ना मिल सके, ईद में नज़रें ही मिला लूं, हाथ मिलाने से क्या होगा, सीधा गले से लगा लूं. ईद मुबारक

  • सूरज की किरणें तारों की बहार, चाँद की चाँदनी अपनों का प्यार, हर घड़ी हो ख़ुशहाल, उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार. ईद मुबारक!

  • ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना, खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना, जब देखें वो तुझे तो, मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना.

  • चुपके से चांद की रौशनी छू जाये आपको, धीरे से ये हवा कुछ कह जाये आपको. दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से, हम दुआ करते हैं वो मिल जाये आपको. ईद मुबारक.


ये भी पढ़ें:


Happy Eid Al Adha: सोहा, हिना और गौहर खान जैसे खुद को करिए ईद पर तैयार, आप दिखेंगी सबसे अलग


Eid al-Adha 2022: ईद पर अगर ये चीजें नहीं खायीं, तो अधूरा रह जाएगा ईद का त्योहार