TechD Cybersecurity IPO: TechD Cybersecurity का IPO का आज पहला था. इसके लिए निवेशक 17 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. आईपीओ खुलने के पहले ही दिन इसे निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इश्यू खुलने के कुछ ही घंटों में यह ओवरसब्सक्राइब हो गया. SME सेगमेंट का यह आईपीओ इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने कंपनी में निवेश कर रखा है. TechD Cybersecurity में उनकी 7.2 परसेंट. इसके अलावा, मजबूत ग्रे मार्केट प्रीमियम को भी इसका श्रेय दिया जा सकता है.
IPO का सब्सक्रिप्शन स्टेटस
दोपहर 1.30 बजे तक टेकडी साइबरसिक्योरिटी के आईपीओ को 6.44 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था. दोपहर तक आईपीओ का रिटेल निवेशकों वाला हिस्सा 9.96 गुना, गैर-संस्थागत निवेशक ((NII) का हिस्सा 6.78 गुना और योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) कोटा 0.02 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था.
TechD Cybersecurity IPO का GMP
टेकडी साइबरसिक्योरिटी के आईपीओ जीएमपी आज पिछले कुछ दिनों से 160 पर स्थिर बना हुआ है. आईपीओ के प्राइस बैंड और लिस्टिंग जीएमपी को मिलाकर लगभग 353 रुपये पर इसकी लिस्टिंग का अनुमान लगाया जा रहा है. यानि कि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से लगभग 83 परसेंट के प्रीमियम की होने की उम्मीद है.
कितना रखा गया है प्राइस बैंड?
38.99 करोड़ का यह आईपीओ 0.20 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है. इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 183-193 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इसमें रिटेल निवेशकों को कम से कम दो लॉट में बोली लगानी होगी. यानी कि आईपीओ के अपर प्राइस बैंड पर 2,31,600 रुपये का निवेश करना होगा. आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी ह्यूमन रिसोर्स, गुजरात में ग्लोबल सिक्योरिटी ऑपरेशन सेंटर (GSOC) बनाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी. आईपीओ की लिस्टिंग 22 सितंबर को होगी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
25000 करोड़ की चपत, 50 परसेंट ऑर्डर कैंसिल; ट्रंप के टैरिफ से बर्बादी की कगार पर झींगा कारोबार