Income Tax New Portal : अगर आप शनिवार रात या रविवार की सुबह इनकम टैक्स विभाग के नए टैक्स फाइलिंग पोर्टल पर जाकर Assessment Year 2021-22 के लिये आयकर रिटर्न भरने की सोच रहे हैं तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल शनिवार रात से लेकर रविवार की सुबह तक इनकम टैक्स का पोर्टल उपलब्ध नहीं होगा. इनकम टैक्स विभाग में वेबसाइट में मेंटनेंस का काम किया जाना है इसलिये वेबसाइट डाउन रहेगा. 


Income Tax विभाग का अलर्ट


नए आयकर पोर्टल पर चल रहे टिकर में अग्रेजी में लिखा है कि Alert: Website will not be accessible due to scheduled maintenance activity from Saturday 23rd Oct 10.00PM to Sunday 24th Oct 10.00AM IST".


जिसका अनुवाद है, अलर्ट: शनिवार 23 अक्टूबर रात 10.00 बजे से रविवार 24 अक्टूबर सुबह 10.00 तक निर्धारित रखरखाव गतिविधि के कारण वेबसाइट एक्सेस नहीं किया जा सकेगा."


इनकम टैक्स के नए पोर्टल के कार्य नहीं करने के कारण आप अपना IT Return फाइल करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल में Login नहीं कर सकेंगे. खुद कs टैक्स रिटर्न के सत्यापन के लिए अपने डिजिटल हस्ताक्षर को रजिस्टर नहीं कर पाएंगे,  फॉर्म 26एएस के बारे में जानकारी की जांच या डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. 


पहले भी डाउन हो चुका है वेबसाइट 


डाउन हो चुका है वेबसाइट बैंकों का वेबसाइट मेंटनेंस के लिये कई बार डाउन रहता है. तब बैंक ग्राहकों को सूचना देते हैं कि नेट बैकिंग और अन्य सुविधा बंद रहेगी. लेकिन जब से इनकम टैक्स विभाग का नया पोर्टल तैयार हुआ ये कई बार मेंटनेंस के लिये बंद किया जा सकता है. आपको बता दें इंफोसिस ने ये वेबसाइट तैयार किया है.  Income Tax के E-Filing पोर्टल incometax.gov.in को लेकर काफी शिकायतें भी आ चुकी हैं. इनकम टैक्स के इस पोर्टल को 7 जून 2021 को लॉन्च किया गया था. शुरुआती दौर में में करदाताओं को पोर्टल पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन पोर्टल तैयार करने वाली कंपनी इंफोसिस को सरकार से मिली फटकार और समय सीमा के बाद पोर्टल पर सुधार देखने को मिला है.  



31 दिसंबर है IT Return भरने की आखिरी तारीख 


इससे पहले 23 अगस्त को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स के नए पोर्टल की गड़बड़ियों पर नाराजगी जताते हुए इंफोसिस के अधिकारियों को वित्त मंत्रालय तलब किया था और 15 सितंबर तक नए पोर्टल में सभी खामियों को दूर करने की हिदायत दी थी. टैक्सपेयर्स की इसी परेशानी के मद्देनजर सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग की आखिरी तारीख को 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 करने का ऐलान किया है.  


ये भी पढ़ें


Income Tax E-Filing : टैक्स विभाग की अपील, जल्द दाखिल करें अपना आयकर रिटर्न, 2 करोड़ टैक्सपेयर्स भर चुके हैं IT Return


Paytm IPO : Paytm लेकर आ रहा देश का सबसे बड़ा IPO, सेबी से आईपीओ लॉन्च करने की मिली मंजूरी