Metal Stocks: विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफ्फरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि देश की दिग्गज स्टील कंपनी टाटा स्टील और एल्युमिनियम कंपनी हिंडाल्को का स्टॉक निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि देश की इन दिग्गज मेटल कंपनियों के शेयर ने ग्लोबल कंपनियों के मुकाबले अंडरपरफॉर्म किया है. ऐसे में ये खरीदारी का अवसर प्रदान करते हैं. जेफ्फरीज ने कहा कि मेटल सेक्टर में टाटा स्टील और हिंडाल्को उसका टॉप पिक है. 


जेफ्फरीज ने निवेशकों को 145 रुपये के लक्ष्य के लिए टाटा स्टील के शेयर खरीदने की सलाह दी है जो फिलहाल 108 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है. यानि अपने मौजूदा लेवल से टाटा स्टील निवेशकों को 34 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न देने की क्षमता रखता है. रिपोर्ट के मुताबिक हिंडाल्को का स्टॉक मौजूदा लेवल से 40 फीसदी रिटर्न दे सकता है. कंपनी ने 570 रुपये के लक्ष्य के लिए शेयर खरीदने की सलाह दी है जो अभी 408 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


जेफ्फरीज के मुताबिक दोनों ही कंपनियों के शेयर ने अंडरपरफॉर्म किया है. जिससे निवेशकों के सामने इन दोनों कंपनियों में निवेश का अवसर है. कंपनी का टॉप पिक टाटा स्टील है जिसके बाद हिंडाल्को की बारी आती है. 


ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में कहा कि चीन के इकोनॉमिक डाटा में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं. मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई 11 साल के उच्च स्तर पर जा पहुंचा है. प्रॉपर्टी प्राइसेज में स्थिरता आ गई है. 2022 कैलेंडर ईयर में 23 फीसदी गिरने के बाद चीन के एक्सपोर्ट स्टील प्राइस में 14 फीसदी का उछाल 2023 में आ चुका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एशिया में स्टील की मांग बढ़ने के पूरे आसार हैं. 


रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि 2022 के दूसरी छमाही में भारत स्टील का आयात कर रहा था. क्योंकि घरेलू स्टील के दाम इंपोर्ट से महंगे हो गए थे. जिसके बाद सरकार ने 15 फीसदी का एक्सपोर्ट टैरिफ लगा दिया था. लेकिन घरेलू बाजार में कीमतों में नरमी आई है. सरकार ने एक्सपोर्ट टैक्स खत्म कर दिया है. स्टील का आयात घटा है जिसका फायदा इन कंपनियों को होगा.  


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें 


Reliance Retail Launches Campa: रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने 70 और 80 के दशक के मशहूर सॉफ्ट ड्रींक्स ब्रांड Campa को किया लॉन्च