Delhi Deputy CM News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई (CBI) की ओर से गिरफ्तार किए जाने और फिर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बेल अर्जी पर सुनवाई से इनकार के बाद अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके साथ-साथ पहले से जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने भी स्वास्थ्य मंत्री के पद से अपना इस्तीफा दे दिया था, तभी से ये सवाल खड़ा हो गया था कि उनके विभागों की जिम्मेदारी किसे मिलेगी, इसके अलावा दिल्ली का अगला डिप्टी सीएम कौन होगा?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिसोदिया और जैन के इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया. इस बीच केजरीवाल ने जहां राजकुमार आनंद को दिल्ली का नया स्वास्थ्य मंत्री नियुक्त किया तो वहीं अपने मंत्रिमंडल में दो नए चेहरों, सौरभ भारद्वाज और आतिशी को शामिल करने के लिए उपराज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा था, जिसे भी अब मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही गुरुवार को सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने मंत्री पद की शपथ ले ली. आतिशी को शिक्षा, पीडब्लूडी, बिजली और पर्यटन विभाग मिला है. वहीं, सौरभ भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, जल और उद्योग विभाग मिला है.
सिसोदिया के आने का इंतजार करेंगे केजरीवाल?
अब अहम सवाल ये उठता है कि सिसोदिया के बाद दिल्ली का अगला उपमुख्यमंत्री कौन होगा? क्या सीएम केजरीवाल अभी सिसोदिया के आने का इंतजार करेंगे? वे अब भी मंत्रालयों से दूरी बनाए हुए हैं, तो ऐसे में उन्हें डिप्टी सीएम की जरूरत होगी, जो उन सारे कार्य-भार को संभाल सकें, जो अब तक सिसोदिया संभालते आ रहे थे. मंत्रिमंडल में शामिल किए गए दो नए चेहरों सौरभ भारद्वाज और आतिशी की बात की जाए तो, वो जरूर केजरीवाल के करीबी और भरोसेमंद हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल इन दोनों सहित आम आदमी पार्टी में कोई भी चेहरा ऐसा नजर नहीं आ रहा है, जो उपमुख्यमंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकें.
केजरीवाल के पास ये हैं रास्ते
ऐसे में केजरीवाल के पास यही रास्ता बचा कि वे सिसोदिया के जेल से बाहर आने का इंतजार करें, या फिर पद भार से बचने के लिए अपने विश्वासी को दिल्ली का नया उपमुख्यमंत्री बना दें. ये उन चंद अहम सवालों में से एक सवाल हैं, जिनके जवाब आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल को जल्दी ही तलाशने होंगे, क्योंकि अब तक जो केजरीवाल बिना विभाग के मुख्यमंत्री बन कर दिल्ली की सत्ता को चला रहे हैं, इस वक्त की स्थिति में उनके लिए अब ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें- Delhi New Ministers: दिल्ली सरकार में मंत्री बने सौरभ भारद्वाज और आतिशी, जानें- दोनों को मिले कौन-कौन से विभाग