Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के लिए सोमवार का दिन बहुत खराब रहा. कंपनी के तिमाही नतीजों के बाद शेयर मार्केट पर कंपनी के स्टॉक ने ऐतिहासिक रूप से खराब प्रदर्शन किया. टाटा मोटर्स का स्टॉक (Tata Motors Shares) लगभग 9 फीसदी नीचे लुढ़क गया और कंपनी के मार्केट कैप (Tata Motors Market Cap) को भी लगभग 30 हजार करोड़ रुपये की चपत लगी है. टाटा मोटर्स के शेयर बीएसई के सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई के निफ्टी (NSE Nifty) पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले स्टॉक बन गए. 


तिमाही नतीजों से निवेशक निराशा, 9 फीसदी नीचे गया स्टॉक 


कंपनी के तिमाही नतीजों से निवेशकों को भारी निराशा हुई और इसका नतीजा उसके शेयर पर पड़ा. बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर लगभग 9 फीसदी नीचे 957 रुपये के स्तर पर आ गए हैं. एनएसई पर भी कंपनी के स्टॉक का यही हाल रहा, जहां टाटा मोटर्स के शेयर लगभग 8.23 फीसदी नीचे 957.7 रुपये तक लुढ़क गए थे. सेंसेक्स और निफ्टी में शाम तक उछाल आने के बावजूद टाटा मोटर्स के शेयर का गिरना जारी था. कंपनी के शेयर में इस भारी गिरावट के चलते टाटा मोटर्स का मार्केट कैप भी 29950 करोड़ रुपये कम होकर 3,17,998 करोड़ रुपये रह गया है. 


तिमाही नतीजों में नेट प्रॉफिट में आया था जबरदस्त उछाल 


टाटा मोटर्स को जनवरी-मार्च तिमाही में 17,528.59 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में यही आंकड़ा 5,496.04 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल आया है. कंपनी का रेवेन्यू भी बढ़कर इस तिमाही में 1,19,986.31 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की सामान तिमाही में रेवेन्यू 1,05,932.35 करोड़ रुपये रहा था. इसके बावजूद कंपनी के स्टॉक में भारी गिरावट आई है. इतनी बड़ी गिरावट की आशंका किसी को नहीं थी.


ये भी पढ़ें


Rice Export: जल्द हटाया जा सकता है चावल के एक्सपोर्ट पर लगा बैन, सरकार कर रही तैयारी