Tata Motors: अगर आप भी कोई टाटा मोटर्स का व्हीकल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको आसानी से लोन मिल जाएगा. टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों को लोन का विकल्प मिल जाएगा. कंपनी ने इसके लिए बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) के साथ साझेदारी की है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक रिटेल फाइनेंस MoU पर हस्ताक्षर किया है. 

मिलेगा ब्याज का फायदाकंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत बीओआई टाटा मोटर्स के ग्राहकों को 6.85 फीसदी के निचले स्तर से शुरू होनी वाली ब्याज दर पर लोन मुहैया कराएगा.

EMI का भी मिलेगा ऑप्शनइसके अलावा इस योजना के तहत वाहन की कुल लागत पर अधिकतम 90 फीसदी लोन पर दिया जाएगा, जिसमें बीमा और पंजीकरण भी शामिल होंगे. कंपनी ने कहा कि ग्राहक सात साल की भुगतान अवधि पर 1,502 रुपये प्रति लाख से शुरू होने वाली मासिक किस्त (ईएमआई) का विकल्प भी चुन सकते हैं.

जानें क्या बोले राजन अंबा?टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार इकाई (बिक्री, विपणन, कस्टमर केयर) के उपाध्यक्ष राजन अंबा ने कहा, ‘‘यह साझेदारी हमारे ‘फाइनेंस ईजी फेस्टिवल’ के अनुरूप है, जिसमें हम भारत भर में कई वित्तपोषण साझेदार के साथ भागीदारी करते हैं ताकि कारों के मालिकाना हक को सुलभ बनाया जा सके.’’

ग्राहकों को मिलेगा लाभबयान में कहा गया है कि इस साझेदारी के तहत पारंपरिक कारों और एसयूवी की नई फोरएवर रेंज के खरीदारों को लाभ होगा. इसके अलावा देशभर में व्यक्तिगत खंड में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को इस पेशकश का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: RBI ने इस बैंक पर की कार्रवाई, ग्राहक अब निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, नहीं मिलेगा लोन और एडवांस

Post Office की इन 5 स्कीमों से दोगुना हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख बन जाएंगे 4 लाख