Meerut News: मेरठ (Meerut) के थाना मेडिकल कॉलेज क्षेत्र निवासी दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड कर्मचारी ने एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. मामला तूल पकड़ते देख पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. आरोप है कि रंगदारी मेरठ के ही दो लोगों ने मांगी है. एक करोड़ रुपये न देने पर आरोपियों ने हत्या की धमकी दी है. घटना के बाद से पीड़ित सहमा हुआ है और अपने ही घर में अकेले कैद हैं. पीड़ित का कहना है की पुलिस भी कोई मदद नहीं कर रही है, जिसके चलते ही पीड़ित ने मेरठ पुलिस, एडीजी, डीजीपी और मुख्यमंत्री को ट्वीट करते हुए मदद की गुहार लगाई है.


मेडिकल थाना क्षेत्र के साउथ एक्सटेंशन निवासी सुदेश सिंह भाटी दिल्ली पुलिस में रहे और अब वह रिटायर होकर मेरठ में रह रहे हैं. सुदेश सिंह भाटी की पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है. इस समय वह अपने घर में अकेले रह रहे हैं, बेटा लंदन में इंजीनियर है. पीड़ित का कहना है की जागृति विहार रहने वाला एक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक अपने साथी के साथ मिलकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांग रहा है, कभी घर पर आकर धमकी दी जाती है. 


मेरठ के एसपी सिटी ने दी ये जानकारी 


आरोप है कि आरोपी अब तक लगभग 46 लाख रुपये हड़प चुके हैं. पीड़ित सुदेश भाटी ने बताया कि उसने कुछ साल पहले मेरठ के ही 2 लोगों के साथ काम में 46 लाख रुपए लगाए थे जो कि दोनों ने हड़प लिए और अब उनसे और पैसे मांग रहे हैं. पीड़ित का कहना है कि दो माह पहले भी मेडिकल थाने में आरोपियों पर एक मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. अब आरोपियों ने एक करोड़ रुपये मांगे हैं और घर आकर हत्या की धमकी दी है. पीड़ित ने मुख्यमंत्री को ट्वीट करते हुए कहा की यदि इंसाफ न मिला तो लखनऊ में सीएम आवास के सामने ही आत्मदाह कर लूंगा. वहीं, मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि यह दिल्ली पुलिस के रिटायर कर्मचारी है और इन्होंने अपने जानने वालों के पास ही कुछ पैसा काम के लिए लगाया था और इनके द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है जांच में सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें :-


Uttarakhand Elections: हरीश रावत का बड़ा एलान- सत्ता में आने पर गैरसैंण को बनाएंगे स्थायी राजधानी


Chhath Puja 2021: छठ पूजा पर यूपी में रहेगी छुट्टी, सीएम योगी ने दिए निर्देश, डीएम लेंगे फैसला