भारतीय कार बाजार में टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है. एसयूवी सेगमेंट में कंपनी को शानदार बिक्री (Tata Motors Sale) मिल रही है, इससे ओवरऑल उसे फायदा हो रहा है. इससे कंपनी के शेयरों (Tata Motors Stock) और उसके इन्वेस्टर्स को भी लाभ हो रहा है. पिछले कुछ सालों के दौरान इस शेयर ने काफी अच्छा रिटर्न दिया है और अभी भी कई एनालिस्ट इसमें काफी संभावनाएं देख रहे हैं.


इस तरह से आई है तेजी


आज से करीब 3 साल पहले 12 जून 2020 को टाटा मोटर्स के एक शेयर का भाव करीब 105 रुपये था. आज के कारोबार में यह स्टॉक करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 567 रुपये के पास कारोबार कर रहा है. इस तरह पिछले 3 साल के दौरान टाटा मोटर्स के स्टॉक के भाव में करीब 450 फीसदी की तेजी आई है. इसका मतलब हुआ कि बीते 3 सालों में टाटा मोटर्स के शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 5.40 गुणा रिटर्न दिया है.


अगर किसी इन्वेस्टर ने जून 2020 में इस स्टॉक में 01 लाख रुपये लगाए होते और उसे होल्ड करके रखता तो आज उसके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू बढ़कर 5.40 लाख रुपये हो जाती. वहीं 3 साल पहले 18,500 रुपये लगाने वाले इन्वेस्टर अभी लखपति हो गए होते.


लगातार चढ़ा है शेयर का भाव


टाटा मोटर्स के शेयर ने लगातार अच्छा परफॉर्म किया है. पिछले 5 दिन में भले ही यह करीब 1 फीसदी गिरा हुआ है, लेकिन बीते 1 महीने के दौरान करीब 7 फीसदी की तेजी आई है. वहीं पिछले 6 महीने में इसके भाव में 36 फीसदी के आस-पास की तेजी देखने को मिली है. सिर्फ इस साल की बात करें तो जनवरी से अब तक टाटा मोटर्स का भाव 44 फीसदी ऊपर गया है.


ये हैं एनालिस्ट के अनुमान


बीएसई पर टाटा मोटर्स का 52-वीक हाई लेवल 576.55 रुपये है. वहीं टाटा मोटर्स का 52-वीक लो लेवल 564 रुपये है. अभी इसका मार्केट कैप बढ़कर 2.03 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है. अभी यह अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर के पास ट्रेड कर रहा है. एनालिस्ट टाटा समूह के इस शेयर में अभी काफी संभावनाएं देख रहे हैं. जेफरीज ने इसे 24 से 40 फीसदी का टारगेट दिया है, जबकि नुवामा का मानना है कि यह शेयर चढ़कर 645 रुपये तक जा सकता है.


डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.


ये भी पढ़ें: इस शख्स ने कर दिया ऐसा कारनामा, 4000 में खरीदकर 82 लाख में बेच दी पुरानी कुर्सी