दुनिया में ऐसे लोगों की संख्या बहुतायत में है, जो पुरानी चीजों का शौक रखते हैं. यही कारण है कि अक्सर पुरानी चीजें नीलामी में बिकती हैं और उन्हें भारी-भरकम दाम भी मिलता है. एक ताजा मामले में ऐसी ही एक पुरानी कुर्सी करीब 82 लाख रुपये में बिकी है, जिसे नीलाल करने वाले व्यक्ति ने महज 4000 रुपये में खरीदा था.


2000 गुणे से ज्यादा रिटर्न


यह कहानी है अमेरिकी टिकटॉकर जस्टिन मिलर की. मिलर को फेसबुक मार्केटप्लेस पर अचानक एक पुरानी कुर्सी दिख गई थी. मिलर को वह कुर्सी खास लगी और उसने खरीदने का मन बना लिया. लेदर की वह पुरानी कुर्सी मिलर को सिर्फ 50 डॉलर यानी करीब 4000 रुपये में मिल गई. बाद में मिलर ने जब उस पुरानी कुर्सी को नीलाम किया तो उसे 2000 गुणा से ज्यादा कमाई हो गई.


मिलर को पुरानी चीजों का शौक


बिजनेस इनसाइडर की एक खबर में मिलर के हवाले से बताया गया है कि उसे पुरानी चीजों का शौक रहा है. उसे पुरानी चीजें इस कदर पसंद हैं कि उसने एंटीक रोडशोज के सारे एपिसोड को देखा हुआ है. इसी कारण फेसबुक मार्केटप्लेस पर कुर्सी दिखते ही उसे खास लगी. कुर्सी खरीदने के बाद मिलर ने जब गूगल पर छानबीन की तो उसने पाया कि कुछ समय पहले एक वैसी ही कुर्सी करीब 1.6 करोड़ रुपये में बिकी थी.


मरम्मत पर आया इतना खर्च


उसके बाद मिलर ने लेदर की पुरानी कुर्सी की मरम्मत कराई. कुर्सी को दुरुस्त कराने में उसे 3000 डॉलर यानी करीब 2.5 लाख रुपये खर्च करने पड़े. उसके बाद मिलर ने नीलामी के लिए फाइन आर्ट कंपनी सोथेबी से संपर्क किया. सोथेबी को अनुमान था कि कुर्सी को 30 हजार से 50 हजार डॉलर यानी 25 से 40 लाख रुपये के आस-पास मिल सकते हैं.


नीलामी से हर कोई हैरान


हालांकि जब नीलामी हुई तो हर कोई हैरान रह गया. 28 हजार डॉलर से शुरू हुई नीलामी में भाव बढ़ते-बढ़ते 85 हजार डॉलर यानी करीब 70 लाख रुपये पर पहुंच गया. इसमें नीलामी के चार्जेज जोड़ देने पर कुल कीमत 100000 डॉलर यानी 82 लाख रुपये से ज्यादा हो गई. इस तरह टिकटॉकर मिलर ने 4000 रुपये की कुर्सी से 82 लाख रुपये कमा लिए.


ये भी पढ़ें: फटाफट सेव कर लें ये नंबर्स, घर बैठे व्हाट्सऐप से हो जाएंगे कई जरूरी काम