Tata Elxsi Quarterly Results: सर्विस प्रोवाइडर कंपनी टाटा एलेक्सी ने अपने तिमाही नतीजों में शेयरहोल्डर्स के लिए 700 फीसदी के शानदार डिविडेंड का एलान किया है. वहीं इसके साथ ही कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 1500-2000 इंजीनियर्स को नौकरी देने का प्लान बनाया है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक टाटा एलेक्सी ने अपनी कॉन्फ्रेंस कॉल में बड़ी हायरिंग ड्राइव के प्लान का खुलासा किया है. 


क्या हैं टाटा एलेक्सी की भर्ती योजनाएं


टाटा एलेक्सी ने अपनी भर्ती योजनाओं के बारे में कहा कि " वित्त वर्ष 2025 में करीब 1500-2000 इंजीनियर फ्रेशर्स को कंपनी में जगह दी जाएगी. कंपनी की जरूरतों और उनकी टाइमिंग के आधार पर ये हायरिंग की जाएंगी. बता दें कि वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 2135 फ्रेशर्स को हायर किया है. 


कैसे रहे टाटा एलेक्सी के चौथी तिमाही नतीजे


टाटा एलेक्सी ने मार्च में खत्म हुई चौथी तिमाही में 196.93 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया. ये इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 2.2 फीसदी घटकर रहा है. टाटा एलेक्सी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 201.51 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.


टाटा एलेक्सी के शेयरों में आज बड़ी गिरावट


टाटा एलेक्सी के शेयरों में आज 384.20 रुपये या 5.20 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है और ये 7,011 रुपये प्रति शेयर पर आ गए हैं. साल 2023 के अपने ऑलटाइम हाई से टाटा एलेक्सी के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. 


टाटा एलेक्सी के अन्य तिमाही आंकड़े


समीक्षाधीन तिमाही में टाटा एलेक्सी की ऑपरेशनल इनकम 905.94 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 837.91 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने कहा कि उसका कुल खर्च बढ़कर 677.21 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 613.39 करोड़ रुपये था. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 792.23 करोड़ रुपये रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में यह 755.19 करोड़ रुपये था. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में ऑपरेशन से होने वाली आय 3552.14 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 3144.72 करोड़ रुपये थी. 


कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च, 2024 को खत्म वित्त वर्ष के लिए 700 फीसदी के डिविडेंड की सिफारिश की है. ये 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 70 रुपये है. यह कंपनी के शेयरहोल्डर्स की जनरल मीटिंग में मंजूरी पर निर्भर करता है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate 24 April: सोने के आज के दाम जानकर लें खरीदारी का फैसला, ताजा रेट यहां