Tata To Buy Bisleri: पैक्ड पानी बोतल की देश की दिग्गज ब्रांड बिसलेरी (Bisleri) को टाटा खरीद सकती है. माना जा रहा है कि टाटा की एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ( Tata Consumer Products Limited) करीब 7000 करोड़ रुपये में बिसलेरी ब्रांड को खरीदने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिसलेरी के प्रोमोटर्स के साथ कंपनी को खऱीदने के लिए करीब दो सालों से टाटा की ये बातचीत चल रही थी जिसके बाद डील पर जल्द मुहर लगने की संभावना है.  


बेटी की बिजनेस में रुचि नहीं!
डील के मुताबिक बिसलेरी का मौजूद मैनेजमेंट दो सालों तक बना रहेगा. बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान जिनकी उम्र 82 साल हो चुकी है, उनका स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव बना रहा है और बिसलेरी ब्रांड को आगे ले जाने के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है जिसके चलते वे बिसलेरी का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं. उनकी बेटी जयंती की बिजनेस में कोई दिलचस्पी नहीं है.   


टाटा पर है भरोसा 
रमेश चौहान ने कहा कि टाटा समूह बिसलेरी ब्रांड को बेहतर तरीके से आगे ले जा सकती है. हालांकि उन्होंने कहा बिसलेरी ब्रांड को बेचना उनके लिए बेहद कठिन फैसला होने वाला है. रमेश चौहान के मुताबिक वे टाटा के कल्चर, वैल्यू और ईमानदारी के कायल हैं. उन्होंने बताया कि कई दूसरी कंपनियां बिसलेरी को खरीदने के लिए तैयार थीं लेकिन टाटा उन्हें पसंद है.  


एन चंद्रशेखरन से भी मिले 
बिसलेरी की एक दौर में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail), नेस्ले ( Nestle) और Danone के साथ भी बातचीत हो चुकी है लेकिन ये सफल नहीं रही. टाटा के साथ बातचीत बीते दो सालों से चल रही थी. रमेश चौहान ने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ( N Chandrasekaran) और टाटा कंज्यूमर के सीईओ सुनील डिसूजा से मुलाकात के बाद टाटा को बिसलेरी ब्रांड बेचने का मन बनाया है. उन्होंने इकॉनमिक टाइम्स से कहा कि ये अच्छे लोग हैं. 


टाटा कंज्यूमर के शेयर में तेजी
इस डील की खबर के सामने आने के बाद शेयर बाजार में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर में तेजी जारी है. टाटा कंज्यूमर का शेयर 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 787 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 


ये भी पढ़ें 


NSE Nifty: Goldman Sachs ने कहा, 2023 में 20,500 के लेवल तक जा सकता है एनएसई का निफ्टी इंडेक्स