Nifty At New High: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 20,500 के लेवल तक जा सकता है. Goldman Sachs ने ये भविष्यवाणी की है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि मौजूदा लेवल से निफ्टी 12 फीसदी का रिटर्न दे सकता है और 2023 के आखिर तक ये 20,500 के लेवल को छू सकता है. बुधवार को निफ्टी 18,267 अंकों पर क्लोज हुआ है. 


Goldman Sachs ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बेहतर नतीजों के चलते 2023 के आखिर तक एनएसई का इंडेक्स निफ्टी 12 फीसदी के रिटर्न के साथ 20,500 के लेवल तक जा सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरी छमाही में ग्रोथ में रिकवरी देखने को मिलेगी जिससे बाजार में खरीदारी लौट सकती है.  


रिपोर्ट में ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि वे बैंकिंग, इंश्योरेंस, इंडस्ट्रियल-सीमेंट, एनबीएफसी, ड्यूरेबल्स और यूटिलिटीज पर ओवरवेट है. Goldman Sachs के मुताबिक भारतीय बाजारों ने बीते दो सालों से चीन के बाजार के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है.रिपोर्ट के मुताबिक अपने मजबूत घरेलू नींव के चलते भारतीय बाजार ने आउटपरफॉर्म किया है लेकिन ग्लोबल बाजार के मुकाबले भारतीय बाजार महंगा हो चुका है. आगे जाकर ये अंडरपरफॉर्म कर सकता है.  


Goldman Sachs के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार 2023 में लगातार तीसरे साल बेहतर प्रदर्शन नहीं करेगा. बंदिशों के हटने के चलते और 2024 में ग्लोबल रिकवरी की उम्मीदों के चलते चीन का बाजार और कोरिया बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. 


आपको बता दें निफ्टी अभी भी अपने लाइफटाइम हाई से नीचे ट्रेड कर रहा है. 18 अक्टूबर 2021 को निफ्टी ने 18,604 के उच्चतम स्तर को छूआ था. उस लेवल को निफ्टी अब तक नहीं तोड़ सका है. लेकिन Goldman Sachs का मानना है कि 2023 के आखिर तक निफ्टी अपने पुराने हाई को पीछे छोड़ते हुए 20500 के लेवल तक जा सकता है. आपको बता दें निफ्टी इंडेक्स शेयर बाजार में लिस्टेड 50 बड़ी कंपनियों का इंडेक्स है. 


ये भी पढ़ें


Amazon India Layoff: कर्मचारियों की छंटनी पर श्रम मंत्रालय ने अमेजन इंडिया को भेजा नोटिस!