Swiggy IPO Plans: जोमैटो के बाद दूसरी फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) भी शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है. स्विगी अगले साल 2024 में आईपीओ को बाजार में लॉन्च कर सकती है और ये माना जा रहा है कि कंपनी अपने आईपीओ के जरिए एक बिलियन डॉलर के करीब रकम जुटाने की तैयारी में है. 


मनीकंट्रोल के रिपोर्ट के मुताबिक स्विगी ने अपने आईपीओ लॉन्च करने के लिए एडवाइजर्स के तौर पर सात इंवेस्टमेंट बैंक को शॉर्टलिस्ट कर लिया है. इन इंवेस्टमेंट बैंकों में कोटक महिंद्रा कैपिटल, सिटी ग्रुप और जेपी मॉर्गन शामिल है. इसके अलावा बीओएफए सिक्योरिटीज, जेफ्फरीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और अवेंडस कैपिटल भी इसमें शामिल किए जा सकते हैं. 


अगले वर्ष मार्च 2024 में स्विगी आईपीओ लॉन्च खातिर मंजूरी लेने के लिए शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सेबी के पास कॉंफिडेंशियल ड्रॉफ्ट पेपर (Draft Red Herring Prospectus) फाइल कर सकती है. बाजार में सेंटीमेंट बेहतर रहा तो जुलाई-अगस्त में आईपीओ को लॉन्च किया जा सकता है. सेबी ने नवंबर 2022 में कॉंफिडेंशियल ड्रॉफ्ट पेपर के फाइल करने के नियम की शुरुआत की थी. इस नियम के तहत टाटा प्ले ने सबसे पहले सेबी के पास आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर फाइल किया था. 


 Swiggy ने जनवरी 2022 में फंडिंग राउंड में 700 मिलियन डॉलर 10.7 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर जुटाये थे. इसके बाद स्विगी के वैल्यूएशन में गिरावट आ गई थी. इंवेस्को ने 5.5 बिलियन डॉलर का वैल्यूएशन कंपनी को दिया था. जबकि बैरॉन कैपिटल ने 7.3 डॉलर का बैल्यूएशन दिया. Swiggy सॉफ्टबैंक ग्रुप्स समर्थित कंपनी है. 


2021 में Swiggy की प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो शेयर बाजार में लिस्ट हुई जिसे शानदार रेस्पांस मिला था. हालांकि लिस्टिंग के बाद से जोमैटो ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है. 76 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जोमैटो आईपीओ लेकर आई थी. बाद में शेयर आईपीओ प्राइस से नीचे जा फिसला था. लेकिन अब स्टॉक 125 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जोमैटो का मार्केट वैल्यूएशन 1.09 लाख करोड़ रुपये है. 


ये भी पढ़ें 


Diwali 2023: इस फेस्टिव सीजन में टूटेगा हाउसिंग सेल्स का रिकॉर्ड, 1.50 लाख से ज्यादा घरों के बिकने का अनुमान