Share Market Update: बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर वोटों की काउंटिंग चल रही है, जिसमें NDA बहुत बड़े मार्जिन से बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच, भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की. शुक्रवार को 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 418 अंक फिसलकर 84060.14 के लेवल पर खुला, जबकि NSE का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी 111 अंक लुढ़ककर 25767.90 पर कारोबार की शुरुआत की.
टॉप गेनर्स और लूजर्स में कौन शामिल?
यह सिलसिला चलता रहा और फिलहाल सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ 84117 के लेवल तक पहुंच गया है, जबकि निफ्टी अभी 12 अंक नीचे 25766 पर ट्रेड करता नजर आ रहा है. BSE के टॉप 30 शेयरों में से 13 स्टॉक तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. अडानी पोर्टस, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, स्टेट बैंक के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स की लिस्ट में टाटा मोटर्स सीवी, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं. यानी कि आज आईटी, ऑटो स्टॉक दबाव में दिख रहे हैं.
बिहार चुनाव के नतीजे पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं, जिसका आज बाजार पर भी असर दिख रहा है. ग्लोबल लेवल पर बात करें, तो अमेरिकी शेयर बाजार रातोंरात गिर गए. डॉव और नैस्डैक ने एक महीने में अपनी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की. आइए देखते हैं कि आज किन चीजों का बाजार पर असर दिख रहा है-
बिहार चुनाव का रिजल्ट- बिहार चुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. वोटों की काउंटिंग चल रही है. एग्जिट पोल के नतीजे का बाजार का फोकस है. फिलहाल बिहार चुनाव के रुझानों में NDA 160 सीटों पर बढ़त हासिल किए हुए नजर आ रही है.
अमेरिकी बाजार- अमेरिकी शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट दर्ज की गई. शटडाउन के बाद दो रिकॉर्ड तोड़ सेशन के बाद वॉल स्ट्रीट में मुनाफावसूली देखी गई. नैस्डैक कंपोजिट 2.29 परसेंट गिरकर 22,870.36 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजार- वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बाद शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई. जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स 1.85 परसेंट गिरा, जबकि टॉपिक्स में 1.03 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. दक्षिण कोरिया का कोस्पी 2.29 परसेंट और स्मॉल-कैप कोस्डैक 1.42 परसेंट नीचे रहा.
अमेरिकी डॉलर- दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापने वाला अमेरिकी डॉलर सूचकांक (DXY) शुक्रवार सुबह 99.23 पर स्थिर रहा.
क्रूड ऑयल- शुरुआती कारोबार में तेल की कीमतों में तेजी आई, लेकिन लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट का रुख रहा. इस हफ्ते कीमतों में 1.4 परसेंट की गिरावट आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:
8वां वेतन आयोग: अब इन सरकारी कर्मचारियों को शामिल करने की उठ रही मांग, PM मोदी से मदद की गुहार