महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और मुंबई के पूर्व अध्यक्ष भाई जगताप ने बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल, एसआईआर और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.कांग्रेस नेता भाई जगताप ने एग्जिट पोल पर कहा कि जिस तरह से ईवीएम और पूरा अमला लगता है, तो फिर जिस तरह से नतीजे आते हैं, उसके कोई मायने नहीं हैं. ये बहुत ज्यादा लंबा नहीं चलेगा, क्योंकि देश की जनता जान चुकी है कि वह ठगे जा रहे हैं. सबसे बड़ा जख्म यह चुनाव आयोग उनको यह दे रहा है कि संविधान के तहत लोगों का मिला वोट का अधिकार भी उनसे छीना जा रहा है. वोट की चोरी हो रही है.

Continues below advertisement

उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद सारी मशीन बंद हो जाती है. इसके बाद पुलिसवाले ईवीएम की मशीन लाते हैं और फिर उनको भगा दिया जाता है. बिहार की जनता गरीब जरूर है, लेकिन वह जानती है कि उनके साथ क्या हो रहा है. लोगों ने सरकारों के मंत्री और विधायकों को दौड़ाया है. वोट चोरी को बिहार की जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.

चंपारण से फिर आंदोलन शुरू होगा

राजद नेता के चुनाव में गड़बड़ी होने पर नेपाल जैसे हालात बनने के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसा होना तो नहीं चाहिए, लेकिन ऐसा हो रहा है. उन्होंने कहा कि लेह, लद्दाख, और असम में यह सब हो रहा है. मणिपुर में भी ऐसा ही हो रहा है. देश आज अशांत है. अगर चुनाव में कुछ गड़बड़ी हुई तो बिहार से एक बार फिर चंपारण आंदोलन जैसी शुरुआत होगी और सरकार को जवाब देना पड़ेगा. लोगों का सब्र का बांध टूट चुका है. लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है.

Continues below advertisement

जनता लोकतंत्र के लिए सड़कों पर उतरेगी

कांग्रेस नेता ने कहा कि आजादी के 77 साल बाद भी अगर देश की जनता को ये दिन देखना पड़ता है तो वो सड़क पर उतरेगी. सरकार को जनता का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत जैसा लोकतंत्र बिखरता है तो ट्रैक में आने पर कई साल लगेंगे.