Multibagger Stock Update: टाटा टेलीसर्विसिज (महाराष्‍ट्र) लिमिटेड  (TTML) कंपनी का स्‍टॉक 2 साल से निवेशकों को लगातार मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दे रहा है. शुक्रवार 10 जून को एक बार फिर इस शेयर ने जबरदस्‍त दौड़ लगाई. हालांकि, साल 2022 में यह शेयर दबाव में रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार को इस शेयर ने 9.98 फीसदी की छलांग लगाई और यह 140.50 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया.


टीटीएमएल, टाटा टेलीसर्विसेज की सब्सिडियरी कंपनी है. कंपनी वॉइस और डेटा सेवाएं प्रदान करती है. कुछ समय पहले ही इसने कंपनियों को स्मार्ट इंटरनेट सेवाएं उपलब्‍ध करानी शुरू की हैं. कंपनी की इस सर्विस को जबरदस्‍त रिस्‍पॉस मिल रहा है. इस नई सर्विस में कंपनियों को फास्ट इंटरनेट के साथ क्लाउड बेस्ड सिक्योरिटी सर्विसेज और ऑप्टोमाइज्ड कंट्रोल मिल रहा है. क्लाउड आधारित सिक्योरिटी के कारण इसमें डेटा ज्‍यादा सुरक्षित रहता है.


दो साल में कर दिए वारे-न्‍यारे


टीटीएमएल का शेयर में दो साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं. यह मल्टीबैगर स्टॉक पिछले 2 वर्षों में 2.50 से बढ़कर 140.50 रुपये का हो गया है. इस तरह दो साल में इसने 5,000 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. एक साल में यह मल्‍टीबैगर शेयर 487 फीसदी चढ़ा है और 23.90 रुपये से बढ़कर 140.50 रुपये का हो गया है. पिछले एक महीने में इस शेयर ने 6.60 फीसदी रिटर्न दिया है. पांच कारोबारी सत्रों में इस शेयर में 19.88 फीसदी की तेजी आ चुकी है.


दो साल में 1 लाख के बना दिए 56 लाख से ज्यादा रुपये


अगर किसी निवेशक ने दो साल पहले टीटीएमएल के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होता और अपने उस निवेश को बनाए रखा होगा तो आज निवेश का मूल्‍य 56,20,000 रुपये हो चुका होता. इसी तरह अगर किसी निवेश ने एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो उसे इस समय 5,87,852 रुपये मिल रहे होते. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने कंपनी के शेयरों में एक महीने पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो उसे अब 1,06,499 रुपये मिल रहे होते.


डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


ये भी पढ़ें


EPFO: सरकार जल्द EPFO अकाउंट में ट्रांसफर करेगी 72000 करोड़, इस तरह चेक करें स्टेटस


Multibagger stock: 100 रुपये वाला शेयर ने कर दिया मालामाल, सिर्फ एक साल में पहुंचा 7200, दिया बंपर रिटर्न