Stock Market Closing: आज बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिली है. रिजर्व बैंक (RBI) ने भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी में खरादीरी देखने को मिली. दिनभर की खरीदारी के बाद बीएसई सेंसेक्स 1016.03 अंक यानी 1.76 फीसदी की तेजी के साथ 58,649.68 के लेवलपर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 293.05 अंक यानी 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 17,469.75 के लेवल पर बंद हुआ है. 


RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया बदलाव
आरबीआई ने आज मॉनेटिरी पॉलिसी के आंकड़े जारी किए थे, जिसमें लगातार 9वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई ने इस बार भी रेपो रेट को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर अनिश्चितता के बीच आर्थिक वृद्धि को गति देने के इरादे से केंद्रीय बैंक ने लगातार नौवीं बार नीतिगत दर को रिकॉर्ड निचले स्तर पर कायम रखने का फैसला किया.


सेक्टोरियल इंडेक्स में बनी रही खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान में बंद हुए हैं.  दिनभर के कारोबार के बाद बैंक निफ्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस में भी दिनभर खरीदारी बनी रही. 


कोटक बैंक में रही बिकवाली
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज सिर्फ 2 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. कोटक बैंक के शेयर्स 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 1921 के लेवल पर बंद हुए हैं. वहीं, पॉवर ग्रिड के शेयर्स भी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 204.85 के लेवल पर बंद हुए हैं. 


सेंसेक्स के 28 शेयर्स में रही तेजी 
इसके अलावा तेजी वाले शेयर्स की बात करें तो बजाज फाइनेंस टॉप गेनर रहा है. बजाज फाइनेंस के शेयर्स 3.62 फीसदी की तेजी के साथ 7360 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा मारुति, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, ICICI Bank, भारती एयरटेल, इंफोसिस, टाटा स्टील, आईटीसी, एचसीएल टेक, HDFC Bank, IndusInd Bank, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एनटीपीसी, रिलायंस, एलटी, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, HDFC, TCS, समेत टाइटन और एचयूएल भी हरे निशान में बंद हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: 
IRCTC वीकेंड पर दे रहा अमृतसर घूमने का मौका, फ्री में मिलेगा खाना, जानें कितना आएगा कुल खर्च?


Life Certificate: सरकार ने पेंशनर्स को दी बड़ी राहत, लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की बढ़ गई तारीख, चेक करें नई डेडलाइन