Life Certificate Submission Deadline: पेंशनर्स (pensioners) के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने पेंशभोगियों को जीवर प्रमाण पत्र जमा करने की तारीख को 31 दिसंबर (31 December 2021) तक के लिए बढ़ा दिया है. केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से सरकार ने यह फैसला लिया है.
देना होता है लाइफ सर्टिफिकेटपहले पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र देने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी, जिसको सरकार ने बढ़ा दिया है. आपको बता दें पेंशन पाने के लिए पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र देना होता है.
ऑनलाइन भी जमा करा सकते हैं सर्टिफिकेटसिंह ने बताया कि पेंशनभोगी विस्तारित अवधि के दौरान खुद ब्रांच में जाकर या फिर डिजिटल रूप से ऑनलाइन प्रणाली के जरिये यह प्रमाणपत्र जमा कर सकते हैं.
सामाजिक दूरी का पालन करेंमंत्री ने कहा कि पेंशन का वितरण करने वाले बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी शाखा में भीड़भाड़ से बचने के लिए पर्याप्त कदम उठाए और सामाजिक दूरी उपायों का अनुपालन सुनिश्चित करें, जिससे कि महामारी को बढ़ने से रोका जा सके.
इन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरतआपको बता दें पेंशनर्स को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कुछ डॉक्युमेंट की जरूरत होगी. बता दें इसके लिए आपको आधार नंबर (Aadhaar), पेंशन पेमेंट ऑर्डर (Pension Payment Order or PPO) नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स के लिए बैंक पासबुक, इन सभी की फोटोकॉपी, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और पेंशन सैंक्शनिंग अथॉरिटी के नाम की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें: Currency News: 2000 रुपये के नोट को लेकर आई बड़ी खबर, सरकार ने दी ये जानकारी, आखिर क्यों गायब हो रहे नोट?