Stock Market Update On 4rd Feb 2022:  बजट वाले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में गिरावट के साथ बंद हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 143 अंक गिरकर 58,644 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 43 अंकों गिरकर 17,516 अंकों पर बंद हुआ है. 


गुरुवार के ट्रेंडिंग सेशन में आईटी सेक्टर के शेयरों के इंडेक्स को छोड़ दें तो बाकी सभी इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखी गई. बैंकिंग से लेकर फाइनैंशियल सर्विसेज,  रियल एस्टेट, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंफ्रा सभी सेक्टरों में गिरावट देखी गई. इस गिरावट से स्मॉल कैप और मिड कैप क्षेत्र के शेयर भी खुद को बचा नहीं सके. 


सेंसेक्स के 30 स्टॉक्स में 19 शेयर लाल निशान में गिरकर बंद हुए वहीं केवल 11 शेयरों में ही तेजी रही. सबसे ज्यादा चढ़ने वाला शेयर Sun Pharma रहा जो 1.21 फीसदी की तेजी के साथ 894 रुपये पर बंद हुआ तो सबसे ज्यादा गिरने वाला शेयर SBI रहा जो 1.83 फीसदी गिरकर 530 रुपये पर बंद हुआ है.   


गिरने वाले शेयर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.73  फीसदी, एनटीपीसी 1.72 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.32 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.06 फीसदी, पावर ग्रिड 0.99, एचडीएफसी 0.97 फीसदी, विप्रो 0.92 फीसदी, रिलायंस 0.89 फीसदी  मारुति सुजुकी 0.66 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.47 फीसदी भारती एयरटेल 0.46 की गिरावट देखी गई. 


चढ़ने वाले शेयर्स
सन फार्मा के अलावा एशियन पेंट्स के शेयर में तेजी रही जिसमें 0.97 फीसदी की तेजी रही तो टाटा स्टील 0.90 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.68 फीसदी, लार्सन 0.67 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.62 फीसदी और HCL TECH में 0.61 फीसदी की तेजी देखी गई. 


ये भी पढ़ें


Disinvestment News: शिपिंग कॉरपोरेशन, BEML, BPCL का निजीकरण अगले वित्त वर्ष में, तीन IPO भी लाने की तैयारी


HDFC Bank ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए अब बचत खाते पर कितना मिलेगा इंटरेस्ट