Stock Market Today: शेयर बाजार में आज दिनभर के उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty-50) लाल निशान में बंद हुए हैं. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80.63 अंक यानी 0.13 फीसदी टूटकर 60,352.82 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 27.05 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 18,017.20 के लेवल पर बंद हुए हैं. 


लाल निशान में बंद हुए ये 17 शेयर्स
बीएसई के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज 17 स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 13 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए. गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में इंडसइंड बैंक 3.38 फीसदी की गिरावट के साथ 1032 अंक पर बंद हुए. इसके अलावा टाटा स्टील, एचयूएल, एशियन पेंट्स, पॉवर ग्रिड, टाइटन, HDFC Bank, Kotak Bank, SBI, Maruti, Bajaj Auto, ICICI Bank, NTPC, TCS, HCL Tech और बजाज फाइनेंस के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली.


हरे निशान में बंद हुए ये स्टॉक्स 
इसके अलावा आज भारती एयरटेल के शेयर्स 3.16 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. इसके अलावा एमएंडएम, रिलायंस, सन फार्मा, आईटीसी, डॉ रेड्डी, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, HDFC, LT और इंफोसिस के शेयर्स हरे निशान में बंद हुए.


सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार में FMCG, हेल्थकेयर, बीएसई ऑटो, ऑयल एंड गैस और टेक सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा सभी सेक्टर्स में बिकवाली देखने को मिली है. बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, बीएसई आईटी, मेटल और पीएसयू सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं.


स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स 
इसके अलावा स्मॉलकैप इंडेक्स, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स भी लाल गिरावट के साथ बंद हुए. स्मॉलकैप इंडेक्स 29317.63 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा बीएसई मिडैकप 132.13 अंकों की गिरावट के साथ 26388.03 के लेवल पर बंद हुए. वहीं, सीएनएक्स 141 अंकों की गिरावट के साथ 32044.50 के लेवल पर बंद हुए.


यह भी पढ़ें: 


Indigo का खास ऑफर, सिर्फ 1400 रुपये में करें लेह, जम्मू समेत इन सभी शहरों में सफर


EPFO ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, अगर सोशल मीडिया पर शेयर किए ये नंबर तो खाली हो जाएगा PF Account