PF Balance: EPFO अगर आपका भी ईपीएफ खाता (EPF Account) है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आप गलती से भी अपने इन नंबरों को किसी के भी साथ शेयर न करें. ईपीएफओ ने सभी खाताधारकों को अलर्ट किया है कि अपनी पर्सनल डिटेल्स और कुछ खास नंबरों को किसी के भी साथ शेयर नहीं करना चाहिए. EPFO ने इस बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है.

ईपीएफओ ने किया ट्वीटEPFO ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिंल पर लिखा है कि ईपीएफओ कभी भी खाताधारक से उसकी पर्सनल डिटेल्स जैसे - आधार नंबर, पैन नंबर, यूएएन नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स और ओटीपी नहीं मांगता है. अगर आपसे कोई भी कॉल या सोशल मीडिया पर इस तरह के नंबर मांगता है तो आप सावधान हो जाएं और इस तरह की डिटेल्स किसी के भी साथ शेयर न करें. आप अपने इन नंबरों को भूल से भी किसी के साथ शेयर न करें.

सरकार की ओर से मिलता है ब्याजआपको बता दें किसी भी नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए उसके प्रोविडेंट फंड की राशि काफी जरूरी होती है. इस राशि के जरिए आप अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आप भविष्य के लिए भी अपने पैसे को सुरक्षित करके रख सकते हैं. खास बात यह है कि इस फंड पर सरकार की ओर से ब्याज भी दिया जाता है. 

8.5 फीसदी मिलता है ब्याजहाल ही में EPFO ने फाइनेंशियल ईयर 2020-21 का ब्याज आपके खातों में क्रेडिट किया है. सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 में 8.5 फीसदी की दर से ब्याज ट्रांसफर किया है. आप एसएमएस या फिर मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं. 

करोड़ों ग्राहकों का है खाताEPFO में इस समय देश के करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं. करीब 6 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक हर महीने अपनी सैलरी का एक हिस्सा पीएफ खाते में डालते हैं, जिससे कि भविष्य में वह पेंशन का फायदा ले सकें और फ्यूचर को सिक्योर बना सकें. 

यह भी पढ़ें: 

Bank Holidays 2021: कल से लगातार 5 दिन इन सभी शहरों में बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें अपना जरूरी काम

IPO Allotment: आईपीओ में लगाया है पैसा तो चेक करें आपके खाते में शेयर्स आए हैं या फिर पैसे?