Stock Market Closing: देश में तेजी से फैल रहे ओमीक्रोन के मामलों का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. बुधवार को बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 329.06 अंक यानी 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 57,788.03 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 103.50 अंक यानी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 17,221.40 के लेवल पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा बैंक निफ्टी भी लाल निशान में बंद हुआ है. 


Sensex के 9 शेयर्स में रही खरीदारी
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो सेंसेक्स के 9 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सन फार्मा 2.59 फीसदी ऊपर क्लोज हुआ है. इसके अलावा कोटक बैंक, एमएंडएम, मारुति, एलटी, NTPC, Axis Bank, HUL और बजाज ऑटो में भी खरीदारी हावी रही. 


सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयर्स
इसके अलावा गिरावट वाले शेयर्स की बात करें तो बजाज फाइनेंस 3.10 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा बजाज फाइनेंस, पॉवर ग्रिड, ITC, TCS, टाइटन, एचसीएल टेक, HDFC, Tata Steel, इंफोसिस, डॉ रेड्डी, भारती एयरटेल, ICICI Bank, SBI, IndusInd Bank, HDFC Bank, नेस्ले इंडिया, रिलायंस, एशियन पेंट्स के शेयर्स 12 निशान में बंद हुए हैं. 


सेक्टोरियल इंडेक्स फिसला
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑटो सेक्टर हरे निशान में बंद हुआ है. इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, मीडिया, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में बंद हुए


यह भी पढ़ें: 
7th Pay Commission: 18 महीने के DA एरियर पर आया बड़ा अपडेट, जानें किस दिन पीएम मोदी दे सकते हैं पैसा?


IRCTC: इस बार 25 दिसंबर को करें तिरुपति के दर्शन, फ्री में मिलेगी फ्लाइट और रहने की सुविधा, चेक करें डिटेल्स