7th Pay Commission: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्र सरकार कर्मचारियों के लटके हुए DA (Dearness Allowance) को जल्द ही बहाल कर सकती है. इस समय कर्मचारियों को फिलहाल 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. कर्मचारियों को जनवरी 2020 से जून 2021 तक का एरियर नहीं मिला है. उम्मीद की जा रही है कि कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ होने वाली बैठक में सरकार इस पर भी फैसला ले सकती है. 


24 दिसंबर को होनी है बैठक
इस साल क्रिसमस से ठीक पहले यानी 24 दिसंबर को बैठक होनी है, जिसमें यह फैसला लिया जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि डीए की बहाली करते समय 18 महीने के लटके हुए डीए एरियर पर भी वन टाइम सेटलमेंट कर देना चाहिए. 


पीएम मोदी को करना है फैसला
वेतन आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय देश में कुल 33 लाख केंद्रीय कर्मचारी है. फिलहाल इब डीए पर लटके हुए एरियर पर पीएम मोदी को फैसला लेना है. कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि पीएम मोदी इस पर हरी झंडी दिखा सकते हैं. 


2 लाख के करीब खाते में आ सकता है पैसा
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, अगर लेवल 1 के कर्मचारियों की बात करें तो डीए पर एरियर करीब 11880 रुपये से लेकर 37554 रुपये के बीच में बनता है. वही अगर हम लेवल 13 के कर्मचारियों की बात करें तो उनका बेसिक पे 1,23,100 रुपये से लेकर 2,15,900 रुपये के बीच में बनता है. 


DA के अलावा भी मिल सकते हैं कई फायदे
आपको बता दें सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ते के अलावा भी कई अन्य फायदे दिए जाने हैं. JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा भी इसे लेकर लगातार डिमांड कर रहे हैं. 18 महीने से पेंडिंग DA एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट करने की डिमांड है. उम्मीद है दिसंबर में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ इस पर चर्चा हो सकती है.


यह भी पढ़ें: 
Stock Market Update: Sensex 166 अंक फिसला, Nifty 17320 पर क्लोज, ITC में सबसे ज्यादा गिरावट


IRCTC: इस बार 25 दिसंबर को करें तिरुपति के दर्शन, फ्री में मिलेगी फ्लाइट और रहने की सुविधा, चेक करें डिटेल्स