Stock Market Opening: ग्लोबल मार्केट (Global Cues) में दबाव के बीच आज घरेलू बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दोनों इंडेक्स ने बिकवाली के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स 92.47 अंक यानी 0.17 फीसदी फिसलकर 55,676.76 के लेवल पर ट्रेड कर  रहा है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 16.85 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 16,567.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 


ग्लोबल मार्केट में है गिरावट
इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो आज के कारोबार के दौरान SGX Nifty करीब 100 अंक नीचे ट्रेड कर रहा है. वहीं, एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा डाओ जोंस 300 अंक फिसलकर बंद हुआ है. वहीं, नैस्डैक में भी गिरावट देखने को मिली है. 


प्री-ओपनिंग सेशन में भी है बिकवाली
इसके अलावा प्री-ओपनिंग में मार्केट में गिरावट देखने को मिली है. प्रो-ओपनिंग सेशन के दौरान निफ्टी 16,584.30 के लेवल पर दिखाई दे रही है. इसके अलावा सेंसेक्स 158.59 अंक फिसलकर 55,610.64 के लेवल पर नजर आ रहा है. 


किन सेक्टर्स में रही गिरावट?
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात की जाए तो इनमें मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और हेल्थकेयर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. कंज्यूमर ड्यूरेबल, रियल्टी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, मीडिया, आईटी और FMCG सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है. 


6 शेयर्स में हो रही खरीदारी
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो 6 शेयर्स में गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा आज आईटी सेक्टर में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है. इसके अलावा एमएंडएम, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, डॉ रेड्डी, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर्स में खरीदारी हो रही है. 


किन शेयर्स में हो रही बिकवाली
इसके अलावा टेक महिंद्रा, विप्रो, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एशियन पेट्स, एचयूएल, इंफोसिस, टाइटन, टीसीएस, एचसीएल टेक, एसबीआई, रिलायंस समेत कई शेयर्स में गिरावट हावी है.


यह भी पढ़ें:
Petrol Price Today Delhi: पेट्रोल खरीदने से पहले चेक करें आज के रेट्स, जल्दी से जानें कितने रुपये हुआ सस्ता?


RBI MPC Meet: आज शुरू होगी आरबीआई की बैठक, 3 दिन बाद और महंगे हो सकते हैं लोन और EMI, आम जनता पर पड़ेगा सीधा असर!