Uttarakashi Bus Accident Update: उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarakashi) जिले में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे (Bus Accident) में अब तक 25 लोगों को मौत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि यमुनोत्री के दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बस उत्तरकाशी जिले के डामटा में गहरी खाई में जा गिरी, जिसके कारण उसमें सवार 25 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं इस भीषण सड़क दुर्घटना में 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.


देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरकाशी में हुई इस बस दुर्घटना को लेकर अपना दुख व्यक्त किया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कहना है कि वह इस घटना से काफी आहत हुए हैं. जिसे लेकर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात भी की है.






अमित शाह ने व्यक्त किया दुख


गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर जानकारी दी कि 'उत्तराखंड में श्रद्धालुओं से भरी बस के खाई में गिरने की सूचना अत्यंत दुःखद है. इसे लेकर मैंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से बात की है. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. NDRF भी शीघ्र वहां पहुंच रही है.'


परिवारों के प्रति संवेदना: राजनाथ सिंह


केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी रविवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए भीषण बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा 'उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए बस हादसे की खबर से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'






धामी ने किया मुआवजे का एलान


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में हुए सड़क हादसे को लेकर मुआवजे का एलान करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को एक लाख और घायलों को 50 हजार रुपए देने का एलान किया है. सीएम धामी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा 'उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास हुए दिल-दहला देने वाले सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करता हूं.'






प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से भी दी जाएगी मदद


इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सड़क हादसे को लेकर शोक व्यक्त करते हुए राहत पैकेज की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री ने एलान किया है कि इस सड़क दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी.






पीएमओ (PMO) की ओर से किए गए एक ट्वीट में पीएम मोदी (PM Modi) ने दुख व्यक्त करते हुए कहा "उत्तराखंड (Uttarakhand) में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है."


इसे भी पढ़ेंः
Uttarkashi Bus Accident: उत्तरकाशी में यात्रियों की बस खाई में गिरी, हादसे में अबतक 25 लोगों की मौत


Uttarkashi Bus Accident: पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का किया एलान