Stock Market Holiday: स्टॉक मार्केट शनिवार और रविवार के अलावा प्रमुख त्योहारों पर बंद रहता है. हर साल की तहत इस साल भी होली की छुट्टी (Holi 2023) को लेकर बहुत कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है. देश के लगभग सभी हिस्सों में होली 8 मार्च (Holi 2023 Date) को मनाई जाने वाली है और 07 मार्च यानी मंगलवार के दिन होलिका दहन (Holika Dahan 2023)  है. ऐसे में कई निवेशकों के मन में यह यह सवाल है कि स्टॉक मार्केट आज बंद है या कल. बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 07 मार्च को NSE और BSE दोनों में ही ट्रेंडिंग बंद रहेगी. वहीं कल मार्केट में सामान्य रूप से कारोबार होगा.


08 मार्च की छुट्टी को लेकर की गई थी यह मांग


NSE और BSE की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 07 मार्च को होली की छुट्टी दी गई है जबकि रंग वाली होली 08 मार्च को खेली जाने वाली है. ऐसे में स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ANMI ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया को चिट्टी लिखकर यह अपील की थी कि स्टॉक मार्केट की छुट्टी को 7 मार्च से 08 मार्च कर दिया जाए. केंद्र सरकार के द्वारा 22 जून, 2022 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली के सभी केंद्रीय ऑफिस 08 मार्च को होली के कारण बंद रहेंगे. स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन के अनुरोध के बाद भी 08 मार्च की छुट्टी को लेकर कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. ऐसे में 08 मार्च सानी बुधवार को मार्केट में सामान्य रूप से कारोबार होगी.


30 मार्च को भी मार्केट रहेगा बंद


इसके अलावा मार्च में स्टॉक मार्केट रामनवमी के दिन यानी 30 मार्च को बंद रहेगा. इस दिन दोनों बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग नहीं होगी. होली और रामनवमी की छुट्टी के कारण मार्च के महीने में शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिलाकर स्टॉक मार्केट कुल 10 दिन बंद रहेंगे.


इस साल स्टॉक मार्केट में कब-कब रहेगी छुट्टी-


30 मार्च, 2023- रामनवमी
4 अप्रैल, 2023- महावीर जयंती
7 अप्रैल, 2023- गुड फ्राइडे की छुट्टी
14 अप्रैल, 2023- अंबेडकर जयंती
1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस
28 जून, 2023- बकरी ईद
15 अगस्त, 2023- स्वतंत्रता दिवस
19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी
2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती
24 अक्टूबर, 2023- दशहरा
14 नवंबर, 2023- दीवाली
27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस 


ये भी पढ़ें-


Bank Holiday on Holi: होली के चलते कई राज्यों में आज से 3 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, लिस्ट चेक करके जाएं