Stock Market Closing: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में तेजी रही है. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भी बाजार में खरीदारी देखने को मिली थी. वहीं, दिन के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में मार्केट में अच्छी बढ़त रही. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं.
किस लेवल पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी?आज सेंसेक्स 350.16 अंक यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 57,943.65 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 103.30 अंक यानी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17,325.30 के लेवल पर क्लोज हुआ है.
20 शेयर्स हुए हरे निशान में बंदआज के टॉप-30 शेयर्स की लिस्ट में HDFC टॉप गेनर रहा है. इसके अलावा भारती एयरटेल, अल्ट्रा केमिकल, HDFC bank, डॉ रेड्डी, ICICI Bank, कोटक बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, HUL, HCL Tech, विप्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, एलटी, एक्सिस बैंक और टाइटन के शेयर्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं.
10 शेयर्स हुए लाल निशान में क्लोजइसके अलावा 10 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज ITC टॉप लूजर रहा है. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एसबीआई, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाजा फिनसर्व, मारुति, पॉवर ग्रिड, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए हैं.
लाल निशान में बंद होने वाले सेक्टर्ससेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार के बाद निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, मीडिया, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं.
तेजी के साथ बंद हुए ये सेक्टर्सइसके अलावा निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं.
यह भी पढ़ें:IRCTC Tour: रेलवे दे रहा श्रीनगर घूमने का मौका, रहने की सुविधा होगी फ्री, जानें कितना आएगा खर्च?
EPFO पर सरकार दे रही पोस्ट ऑफिस बचत दर से दोगुना ब्याज, जानें कितना मिल रहा है फायदा?