Stock Market Closing: कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से आज शेयर मार्केट में लागातर दूसरे दिन मुनाफावसूली देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty-50) दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 656.04 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 60,098.82 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं, निफ्टी इंडेक्स 174.65 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 17,938.40 के लेवल पर बंद हुआ है. 


23 शेयर्स लाल निशान में हुए बंद
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स की बात करें तो आज 7 स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा 23 शेयर्स लाल निशान में क्लोज हुए हैं. आज IT सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार के बाद इंफोसिस सबसे ज्यादा फिसला है. इंफोसिस के शेयर्स 2.77 फीसदी की गिरावट के साथ 1867 के लेवल पर बंद हुए हैं. 


लाल निशान में बंद हुए ये शेयर्स
इसके अलावा एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टीसीएस, कोटक बैंक, एचसीएल टेक, HDFC, ICICI Bank, ITC, LT, NTPC, HDFC Bank, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी, सन फार्मा, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस समेत कई शेयर्स में बिकवाली हावी रही.


तेजी वाले शेयर्स 
आज के कारोबार के बाद तेजी वाले शेयर्स की बात करें तो एसबीआई टॉप गेनर की लिस्ट में रहा है. एसबीआई के शेयर्स 1.83 फीसदी की तेजी के साथ 515 के लेवल पर बंद हुए हैं. इसके अलावा टाटा स्टील, मारुति, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, एमएंडएम और रिलायंस के स्टॉक्स में तेजी जारी रही.


सेक्टोरियल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें आज मिलाजुला कारोबार रहा है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी ऑटो, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा कई सेक्टर लाल निशान में भी बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं.


यह भी पढ़ें: 
Central Government News: कोरोना महामारी में केंद्र सरकार दे रही सभी को फ्री लैपटॉप की सुविधा, जानें क्या है सच्चाई?


PNB सस्ते में बेच रहा 14000 से भी ज्यादा मकान, दुकान और प्रापर्टी, फटाफट आप भी लगा लें बोली, जानें कैसे?