Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में अजमेर जा रही ट्रेन से बजरंग दल के सदस्यों ने एक मुस्लिम युवक और एक हिंदू महिला को जबर्दस्ती नीचे उतार देने का मामला सामने आया है. बजरंग दल ने लव जिहाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वह युवक महिला को फुसलाकर अजमेर ले जा रहा था. दल के सदस्यों द्वारा उन्हें रेलवे पुलिस को सौंप दिया गया. बता दें कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. युवक का नाम आसिफ शेख है और यह घटना 14 जनवरी को हुई. आसिफ एक दुकानदार है और महिला एक शिक्षिका है.


इस वजह से नहीं दर्ज हुआ मामला
दल के सदस्यों के युवक के साध मारपीट करने का भी आरोप है. बता दें कि वायरल वीडियो में वे लोग उस युवक की पीटते भी दिखाई दे रहे हैं. बाद में रेलवे पुलिस ने उन दोनों से पूछताछ की और उनके घरवालों को भी बुलाया. पुलिस उन्हें तबतक बैठाए रही जबतक कि उनके घरवाले नहीं आ गए. बाद में पुलिस ने उन दोनों का बयान दर्ज किया जिसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया. 


जीआरपी ने क्या कहा
जीआरपी पुलिस का कहना है कि किसी ने इस मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई इसलिए बजरंग दल के सदस्यों पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. जीआरपी की पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने बताया कि ''वे दोनो फैमिली फ्रेंड हैं और एक दूसरे को कई साल से जानते हैं. बजरंग दल के सदस्य उन्हें यहां लाए थे और लव जिहाद का आरोप लगा रहे थे. हमने बयान दर्ज कर करके दोनों को घर जाने दिया है.'' 


ये भी पढ़ें:


MPSC Prelims 2021-22: नहीं स्थगित हुई महाराष्ट्र स्टेट प्री परीक्षा, तय समय पर ही होगा एग्जाम, यहां जानें अन्य जरूरी डिटेल


Sehore News: सीहोर में इन पांच स्थानों पर लगाए जांएगे कैमरे, कचरा फेंकने वालों की पहचान कर होगी जुर्माने की कार्रवाई